|
सानिया यूएस ओपन के तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुँच गई हैं. बुधवार को दूसरे दौर में उन्होंने इटली की खिलाड़ी मारिया एलीना कैमरीन को 6-4, 1-6,6-4 से हरा दिया. सानिया इस साल दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुँचीं हैं. इससे पहले इस साल वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रतियोगिता में भी तीसरे दौर में पहुँची थीं जहाँ उन्हें सरीना विलियम्स ने मात दे दी. अब तीसरे दौर में 42वीं वरीयता प्राप्त सानिया के सामने होंगी 43वीं वरीयता प्राप्त की फ़्रांस की खिलाड़ी मैरियन बार्तोली. सानिया ने अगर ये दौर भी निकाल लिया तो वे अंतिम 16 खिलाड़ियों में स्थान बना लेंगी. अगर वे प्री-क्वार्टर फ़ाइनल दौर में पहुँचीं तो इस दौर में उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शरापोवा से हो सकता है. मैच बुधवार को न्यूयॉर्क में अमरीकी ओपन के दूसरे दौर के मैच में 42वीं वरीयता प्राप्त सानिया के सामने थीं 82वीं वरीयता प्राप्त इटली की मारिया कैमरिन. पहले सेट में वे आसानी से 5-3 से बढ़त बनाने के बाद सेट प्वाइंट तक पहुँच गईं. लेकिन फिर उन्होंने कमज़ोर शॉट खेलकर सर्विस गँवाई. मगर आख़िर उन्होंने 6-4 से पहला सेट जीत लिया. अगले सेट में भी सानिया की पकड़ ढीली रही. इतालवी खिलाड़ी ने 2-0 से बढ़त बनाने के बाद अगले पाँच में से चार गेम जीते और सेट 6-1 से जीतकर मुक़ाबला 1-1 सेट से बराबर कर दिया. तीसरे सेट में भी मारिया कैमरिन ने 2-0 से बढ़त बनाई. लेकिन सानिया ने इसके बाद लगातार चार सेट जीतकर बढ़त 4-2 से अपने पक्ष में कर ली. लेकिन फिर मुक़ाबला 4-4 से बराबर हुआ. मगर इसके बाद सानिया ने फिर वापसी की और फिर अगले दो सेट जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||