|
सानिया फ़ॉरेस्ट हिल्स फ़ाइनल में पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा अमरीका में हो रही फ़ॉरेस्ट हिल्स वीमेंस टेनिस क्लासिक प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. शनिवार को न्यूयॉर्क में होनेवाले फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला चेक गणराज्य की खिलाड़ी लुसी सफ़ारनोवा से होगा. 75,000 डॉलर इनामी राशि की प्रतियोगिता जीतने का सानिया के लिए ये एक अच्छा अवसर होगा क्योंकि प्रतियोगिता में अंतिम दौर तक पहुँचनेवाली वे अब सबसे ऊँची वरीयता की खिलाड़ी हैं. दुनिया में 50वें नंबर की खिलाड़ी सानिया प्रतियोगिता में तीसरे नंबर की खिलाड़ी हैं. फ़ाइनल में सानिया के सामने चेक गणराज्य की जो खिलाड़ी हैं वे दुनिया में 67वें नंबर की खिलाड़ी हैं. प्रतियोगिता में पहली और दूसरी वरीयता की खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुकी हैं. सानिया ने सेमीफ़ाइनल में अमरीका की एलेक्सा ग्लैच को 6-4,6-4 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई. इस वर्ष की अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता, अमरीकी ओपन के लिहाज़ से सानिया मिर्ज़ा के लिए फ़ॉरेस्ट हिल्स वीमेंस टेनिस क्लासिक प्रतियोगिता महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. 29अगस्त से शुरू हो रहे अमरीकी ओपन में सानिया का पहला मैच होगा अमरीका की माशोना वाशिंगटन के साथ जो दुनिया में 56वें नंबर की खिलाड़ी हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||