|
दूसरे दौर में हार कर बाहर हुई सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा विंबलडन में अपने दूसरे दौर का मैच एक कड़े मुक़ाबले में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. सानिया मिर्ज़ा को पांचवी वरीयता प्राप्त रुस की श्वेतलाना कुत्सेनेवा ने 6-4, 6-7(4-7), 6-4 से हराया. इसके साथ ही सानिया विंबलडन से बाहर हो गई हैं. इससे पहले वो युगल मुक़ाबलों के पहले ही दौर में बाहर हो गई थीं. कुत्सेनेवा ने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन दूसरे सेट में सानिया ने कड़ा मुक़ाबला किया और मैच टाईब्रेकर में चला गया. टाईब्रेकर में सानिया को जीत मिली लेकिन तीसरे सेट में सानिया के पास कुत्सेनेवा की तेज़ सर्विस और आक्रामक खेल का कोई जवाब नहीं था. तीसरा सेट कुत्सेनेवा ने आसानी से 6-4 से जीत लिया. भारत की ओर से अभी पुरुष युगल मुक़ाबलों में एक उम्मीद बची है जहां महेश भूपति दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. अन्य मैच पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में पहली वरीयता प्राप्त वर्तमान चैंपियन रोज़र फेडरर ने चेक गणराज्य के इवो मिनार को आसानी से 6-4, 6-4, 6-1 से हरा दिया. नवीं वरीयता प्राप्त सेबास्टियन ग्रोसिए ने 13 एस के ज़रिए माइकल लोड्रा को 3-6, 7-5, 4-6 से हरा दिया. बुधवार के खेल में सबसे बड़ा उलटफेर किया अमरीका के जस्टिन गिमेल्सटोब ने. गैर वरीयता प्राप्त जस्टिन ने 29 वीं वरीयता प्राप्त चिली के निकोलस मास्सू को चार सेटों में हरा दिया. रुस के चौथी वरीयता प्राप्त मरात साफिन ने भी अपने दूसरे दौर का मैच कड़े मुक़ाबले में जीता. उनका सामना था ऑस्ट्रेलिया के मार्क फिलिपोसिस से. साफिन ने यह मैच जीता 7-6 (7-4), 7-6(7-4) 6-4 से. महिला वर्ग के मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त लिंडसे डेवनपोर्ट ने अमरीका की ही जामिया जैक्सन को 6-0, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. तीसरी वरीयता प्राप्त फ्रांस की एमेली मोरेस्मो ने हराया स्पेन की मार्टिना सांचेज को. नौंवी वरीयता प्राप्त रुस की ए मिस्कीना और इटली की आर विंसी ने भी अपने अपने मैच जीत लिए हैं. उधर 15 वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने अमरीका की एम इर्विन को 6-1, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||