|
सानिया यूएस ओपन का पहला मैच जीतीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में पहले दौर का मैच जीत लिया है. सानिया मिर्ज़ा ने अमरीका की मशोना वाशिंगटन को एक कड़े मुक़ाबले में 7-6(8-6), 6-7(6-8) और 6-4 से हराया. न्यूयॉर्क के उमस भरे मौसम में तीसरे सेट में सानिया और वाशिंग्टन दोनों ही खिलाड़ी थकावट से भर गईं थीं. लेकिन कुछ अच्छे ग्राउंड स्ट्रोक के ज़रिए सानिया ने मैच अपनी झोली में डाल लिया. करीब तीन घंटे चले इस मैच में सानिया अपने पेट की मांसपेशियों में दर्द के कारण सर्विस करने में दिक्कत महसूस कर रही थीं. इस मैच में सानिया ने सर्विस करते हुए छह बार डबल फ़ाल्ट के कारण अंक भी गंवाए. लेकिन अपने ग्राउंड स्ट्रोक्स के बेहतर खेल के कारण वह मैच जीतने में कामयाब रहीं. मैच के बाद उनका कहना था, “यह मैच मेरे बेहतरीन मैचों में से एक नहीं था. लेकिन अहम बात यह है कि मैं आखिर जीत गई. अब आगे उम्मीद है कि मै बेहतर प्रदर्शन करूंगी.” सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा जो स्टेडियम में बैठे थे मैच के बाद ठंडी साँस भरके बोले, “यह बहुत ही मुश्किल मैच था. सानिया ने अपनी इच्छाशक्ति के ज़रिए यह मैच जीता है. उसे आज पेट में काफी तकलीफ़ थी लेकिन उसके बावजूद उसने ये मुश्किल मैच जीत ही लिया.” ग्रैंड स्टैंड स्टेडियम में हज़ारों की संख्या में दर्शक भी इस रोमांचक मैच का आनंद उठा रहे थे और अमरीकी खिलाड़ी वाशिंग्टन को उनका भरपूर समर्थन था. लेकिन भारतीय मूल के दर्शक भी पीछे नहीं थे. वे तालियां बजाकर और आवाज़ें लगाकर सानिया को प्रोत्साहित कर रहे थे. और जब इस संघर्षपूर्ण मैच में सानिया जीत गईं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. सानिया को 42वीं वरीयता हासिल है और अब यूएस ओपन के दूसरे राउंड के मैच में उनका मुकाबला 82वीं वरीयता प्राप्त इटली की मारिया कैमरिन के साथ होगा. इस बीच भारत में सोमवार को सानिया की माँ ने उनकी तरफ़ से भारत के राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||