|
सानिया यूएस ओपन के डबल्स में हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में महिलाओं को डबल्स मुक़ाबले के पहले दौर में ही हार गई हैं. सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलिया की ब्रायन स्टीवार्ट के साथ युगल मुक़ाबले में मैदान में उतरी थीं. इस जोड़ी का मुक़ाबला फ्रांस की एमाइल लॉयत और ऑस्ट्रेलिया की निकोल प्रैट की जोड़ी से था. सानिया और स्टीवार्ट की जोड़ी 2-6 और 4-6 से हार गई. सानिया अमरीकी ओपन प्रतियागिकता में महिलाओं के मुक़ाबले में पहले ही तीसरे दौर में पहुँच चुकी हैं. दूसरे दौर में उन्होंने इटली की खिलाड़ी मारिया एलीना कैमरीन को 6-4, 1-6,6-4 से हराया था. सानिया इस साल दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुँचीं हैं और वह भारत की ऐसी पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जो इस अमरीकी ओपन में इस मुक़ाम तक पहुँची हैं. इससे पहले इस साल वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रतियोगिता में भी तीसरे दौर में पहुँची थीं जहाँ उन्हें सरीना विलियम्स ने मात दे दी थी. अब तीसरे दौर में 42वीं वरीयता प्राप्त सानिया के सामने होंगी 43वीं वरीयता प्राप्त की फ़्रांस की खिलाड़ी मैरियन बार्तोली. सानिया ने अगर ये दौर भी निकाल लिया तो वे अंतिम 16 खिलाड़ियों में स्थान बना लेंगी. अगर वे प्री-क्वार्टर फ़ाइनल दौर में पहुँचीं तो इस दौर में उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शरापोवा से हो सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||