|
सानिया के लिए व्यापक सुरक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की सुरक्षा के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं. सानिया मिर्ज़ा अगले सप्ताह कोलकाता में डब्ल्यूटीए सनफ़ीस्ट टेनिस प्रतियोगिता में खेलने वाली है. ग़ौरतलब है कि हाल ही में एक इस्लामी संगठन ने सानिया मिर्ज़ा के लिबास पर ऐतराज़ जताया था जिसके बाद सानिया मिर्ज़ा की सुरक्षा के लिए कुछ ख़तरा महसूस किया जा रहा है. कोलकाता पुलिस ने इन अफ़वाहों के बाद व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं कि जमाते इस्लामी नामक संगठन ने धमकी दी थी कि अगर सानिया मिर्ज़ा ने अपने लिबास में बदलाव नहीं किया तो उन्हें कोलकाता में खेलने से रोकने की कोशिश की जाएगी. लेकिन जमाते इस्लामी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने यह धमकी नहीं दी है. पश्चिम बंगाल में जमाते इस्लामी के प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा, "ये सिर्फ़ अफ़वाहें हैं, हमने सानिया या किसी और को खेलने से रोकने की धमकी नहीं दी है. हालाँकि यह सही है कि सानिया जिस तरह का लिबास पहनती हैं उस पर हमें ऐतराज़ है." "हम एक मुस्लिम लड़की से उम्मीद नहीं करते कि वह सार्वजनिक तौर पर इस तरह का लिबास पहनें." लेकिन चूँकि कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों ने बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन को पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में कुछ महीने पहले एक सम्मेलन को संबोधित करने से रोक दिया था, इसलिए कोलकाता पुलिस का कहना है कि वे कोई ख़तरा नहीं उठाना चाहते हैं. महिला पुलिसकर्मी कोलकाता के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गौतम चक्रवर्ती ने कहा, "हम सानिया जैसी स्टार की सुरक्षा को लेकर कोई कोर-क़सर नहीं छोड़ना चाहते हैं. हमने सानिया मिर्ज़ी की सुरक्षा के लिए अपनी बेहतरीन महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया है."
"क़रीब 100 महिला पुलिसकर्मी हर समय सानिया मिर्ज़ा के साथ रहेंगी और हमने प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों पर भी नज़र रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं." सानिया मिर्ज़ा ने लिबास के मामले में उठे विवाद पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था और उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि वे उनके मज़हब के बारे में कोई सवाल नहीं करें. ग़ौरतलब है कि सानिया मिर्ज़ा ने अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दौर में पहुँचकर इतिहास बनाया है क्योंकि इस मुक़ाम तक पहुँचने वाली वह पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. इस कामयाबी के बाद विश्व टेनिस रेंकिंग में उनका स्थान 42 वें से नीचे आकर 34 वें नंबर पर पहुँच गया है. इसी साल में एक समय उनका स्थान 326वां था. भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता के माहौल में सानिया की इस कामयाबी को काफ़ी लोकप्रियता मिल रही है और कंपनियाँ सानिया मिर्ज़ा को विज्ञापनों में लाने के लिए ज़ोर लगा रही हैं. यह भी कहा जा रहा है कि विज्ञापनों में काम करने के लिए सानिया मिर्ज़ा को इतने धन की पेशकश की जा रही जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से कुछ ही कम है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||