|
सानिया विश्व रैंकिंग में 34वें नंबर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने एक और उपलब्धि हासिल की है. अमरीकी ओपन में चौथे दौर तक पहुँचने के बाद सानिया की विश्व रैंकिंग में ज़बरदस्त सुधार हुआ है. डब्लूटीए ने अमरीकी ओपन टेनिस के बाद महिला टेनिस खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा 42वें स्थान से 34वें स्थान पर पहुँच गई हैं. हैदराबाद की सानिया मिर्ज़ा की डब्लूटीए में यह अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. अमरीकी ओपन के चौथे दौर तक पहुँचने के कारण सानिया मिर्ज़ा को 134 अंक हासिल हुए. इस कारण सानिया के खाते में अब कुल 888.75 डब्लूटीए अंक आ गए हैं. सानिया मिर्ज़ा किसी भी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दौर में पहुँचने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं. अब वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष एशियाई महिला खिलाड़ी जापान की आई सुगियामा से सिर्फ़ दो स्थान पीछे हैं. सुगियामा की रैंकिंग 32वीं है. अमरीकी ओपन के चौथे दौर में सानिया मिर्ज़ा की टक्कर थी रूस की मारिया शरापोवा से. शरापोवा ने सानिया को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हरा दिया था. अमरीकी ओपन के बाद जारी नई रैंकिंग में मारिया शरापोवा एक बार फिर नंबर एक महिला खिलाड़ी बन गई हैं. अमरीका की लिंडसे डेवनपोर्ट दूसरे नंबर पर पहुँच गई हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||