|
सानिया सनफ़ीस्ट ओपन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा कोलकाता में चल रही सनफ़ीस्ट ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. दूसरे दौर में उन्हें हंगरी की मेलिंडा ज़िंक ने हराया. तीन सेटों तक चले मैच में मेलिंडा ज़िंक ने सानिया को 0-6, 6-4, 6-4 से मात दी. सानिया का मैच देखने जुटी भारी भीड़ को निराश होकर जाना पड़ा. सानिया ने पहले दौर के मैच की तरह मेलिंडा के ख़िलाफ़ शुरुआत तो शानदार की लेकिन बाद में वे अपना लय-ताल क़ायम नहीं रखा पाईं और हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. सानिया की शानदार शुरुआत का अंदाज़ा इसी से मिल सकता है कि उन्होंने पहला सेट 6-0 से जीता. यानी मेलिंडा एक सेट भी नहीं जीत पाई, सर्विस ब्रेक तो दूर की बात थी. लेकिन दूसरे सेट में जैसे मेलिंडा का पुनर्जन्म हुआ और उनके सामने सानिया की एक न चली. 6-4 से सेट जीतने के बाद मुक़ाबला तीसरे और निर्णायक सेट में गया. इस सेट में भी सानिया दबाव से उबर नहीं पाईं और जब जरूरत पड़ी अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पाईं. मेलिंडा ने तीसरा सेट भी 6-4 से जीतकर सानिया को प्रतयोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया. ग़ौरतलब है कि इस समय सानिया की विश्व रैंकिंग 34वीं है और इस प्रतियोगिता में उन्हें तीसरी वरीयता दी गई थी. जबकि मेलिंडा इस समय विश्व रैंकिंग में 121वें नंबर पर हैं. अन्य मैचों में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की येलेना लिखोवत्सेवा ने यूक्रेन की युलियाना फ़ेदक को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हरा दिया. जबकि अमरीका की शिखा ओबेरॉय ने जापान की रिका फ़ुजीवारा को 6-2, 6-3 से हराया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||