|
टाइम के मुखपृष्ठ पर सानिया मिर्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को दक्षिण एशिया में वितरित अपने एक विशेषांक के मुखपृष्ठ पर जगह दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सानिया टाइम के मुखपृष्ठ पर जगह पाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं. पत्रिका ने अपने विशेष अंक में सानिया मिर्ज़ा को वर्ष 2005 के लिए एशिया से चुने गए विशिष्ट लोगों की सूची में शामिल किया है. इस सूची में सानिया के अलावा चीन की अभिनेत्री झांग जिंगचु, जापान के अभिनेता केन वातान्बे और दक्षिण कोरिया के फ़ुटबॉल खिलाड़ी पार्क जी सुंग जैसे नाम शामिल हैं. टाइम ने अपने लेख में सानिया मिर्ज़ा को भारत में एक रोल मॉडल यानी महिलाओं के लिए एक आदर्श बताया है और लिखा है कि वे इस वर्ष देश में सबसे अधिक तेज़ी से उभरती हुई खिलाड़ी हैं. वैसे पत्रिका ने जिन विशिष्ट लोगों की सूची जारी की है उनमें सबसे आगे वे लोग हैं जिन्होंने पिछले वर्ष के अंत में सूनामी आपदा के समय लोगों की जानें बचाईं और पुनर्वास में सहायता की. लेकिन सूची में खेल और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करनेवाले और दूसरों को प्रेरित करनेवाले कुछ लोगों को भी स्थान दिया है.
टाइम ने इस वर्ष अप्रैल में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की थी जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल था. उसके पिछले वर्ष 2004 में टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को शामिल किया था. इससे पहले वर्ष 2003 में टाइम ने अपने एशियाई संस्करण के मुखपृष्ठ पर ऐश्वर्या राय की तस्वीर छापी थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||