BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 अक्तूबर, 2005 को 04:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टाइम के मुखपृष्ठ पर सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा
टाइम ने अपने लेख में सानिया मिर्ज़ा को भारत में महिलाओं के लिए एक आदर्श बताया है
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को दक्षिण एशिया में वितरित अपने एक विशेषांक के मुखपृष्ठ पर जगह दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सानिया टाइम के मुखपृष्ठ पर जगह पाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

पत्रिका ने अपने विशेष अंक में सानिया मिर्ज़ा को वर्ष 2005 के लिए एशिया से चुने गए विशिष्ट लोगों की सूची में शामिल किया है.

इस सूची में सानिया के अलावा चीन की अभिनेत्री झांग जिंगचु, जापान के अभिनेता केन वातान्बे और दक्षिण कोरिया के फ़ुटबॉल खिलाड़ी पार्क जी सुंग जैसे नाम शामिल हैं.

टाइम ने अपने लेख में सानिया मिर्ज़ा को भारत में एक रोल मॉडल यानी महिलाओं के लिए एक आदर्श बताया है और लिखा है कि वे इस वर्ष देश में सबसे अधिक तेज़ी से उभरती हुई खिलाड़ी हैं.

वैसे पत्रिका ने जिन विशिष्ट लोगों की सूची जारी की है उनमें सबसे आगे वे लोग हैं जिन्होंने पिछले वर्ष के अंत में सूनामी आपदा के समय लोगों की जानें बचाईं और पुनर्वास में सहायता की.

लेकिन सूची में खेल और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करनेवाले और दूसरों को प्रेरित करनेवाले कुछ लोगों को भी स्थान दिया है.

विशेषांक के मुखपृष्ठों में से एक पर सानिया

टाइम ने इस वर्ष अप्रैल में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की थी जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल था.

उसके पिछले वर्ष 2004 में टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को शामिल किया था.

इससे पहले वर्ष 2003 में टाइम ने अपने एशियाई संस्करण के मुखपृष्ठ पर ऐश्वर्या राय की तस्वीर छापी थी.

66मनमोहन का प्रभाव
टाइम पत्रिका की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में मनमोहन सिंह का नाम भी.
66वाजपेयी-ऐश्वर्या का प्रभाव
दुनिया के प्रभावशाली लोगों में प्रधानमंत्री वाजपेयी और ऐश्वर्या राय भी शामिल.
66कवर पर ऐश्वर्या
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'टाइम' ने अपने कवर पर ऐश्वर्या की तस्वीर छापी.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>