|
टाइम की सूची में मनमोहन सिंह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने दुनिया के सौ सबसे अधिक प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल हैं. पत्रिका के ताज़ा अंक में यह सूची जारी की गई है जिसमें अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज बुश, चीनी राष्ट्रपति हू जिनताओ और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा तिब्बती नेता दलाई लामा, पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के नाम भी हैं. नेताओं और क्रांतिकारियों की सूची में 22 वें नंबर पर रखे गए मनमोहन सिंह के बारे में नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन कहते हैं कि उनके पास एक दृष्टि है जिस पर सभी को विश्वास हो सकता है. सेन ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा है कि नीली पगड़ी पहने यह व्यक्ति सफलता की कई सीढ़ियां चढ़ने के बाद भी सौम्य है और समाज के दबे कुचले वर्ग की बात सुनने को तैयार रहता है, उनके प्रति सहानुभूति रखता है. सेन सवाल भी करते हैं कि क्या 80 प्रतिशत हिंदू आबादी वाला देश भारत एक सिख को प्रधानमंत्री और मुस्लिम को राष्ट्रपति के रुप में स्वीकार कर सकता है.
इतना ही नहीं मनमोहन सिंह कभी भी राजनीतिज्ञ नहीं रहे हैं बल्कि उनकी छवि एक विशेषज्ञ अर्थशास्त्री की रही है. वो हमेशा से राज्यसभा में रहे और 1999 के आम चुनावों में वो चुनाव हार भी गए थे. इस समय भी मनमोहन सिंह लोकसभा से सांसद नहीं है बल्कि राज्यसभा से सांसद हैं. 72 वर्षीय सिंह नब्बे से दशक में भारत के वित्त मंत्री बने और आर्थिक सुधारों को तेज़ी से आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका रही. और भी नाम टाइम की सूची में अल कायदा के आतंकवादी अबू मूसब अल ज़रकावी, इराक़ के अयातुल्ला अलनी हुसैन सिस्तानी, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, न्यूज़कार्प के मालिक रुपर्ट मर्डोक समेत कई और लोगों के नाम है. इस सूची में माइक्रोसऑफ्ट के मालिक बिल गेट्स को भी जगह मिली है तो एपल कंप्यूटर के स्टीव जॉब्स को भी. इसके अलावा टीवी प्रस्तोता ओपरा विनफ्री, निर्दशक क्वेनटीन तरानतीनो, ऑस्कर विजेता क्लिंट ईस्टवुड, माइकल मूर और दा विंची कोड के लेखक को भी प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में रखा गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||