|
टॉप सूची में वाजपेयी और ऐश्वर्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को शामिल किया गया है. टाइम पत्रिका ने अपने विशेष अंक में दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है. यह पत्रिका सोमवार को बाज़ार में आई लेकिन ब्रिटेन के अख़बार द इंडिपेंडेंट ने टाइम के हवाले से यह सूची रविवार को जारी कर दी थी. टाइम ने प्रधानमंत्री वाजपेयी के नाम का अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ, संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान और माइक्रोसॉफ़्ट के चेयरमैन बिल गेट्स के साथ शुमार किया है. नेताओं और आंदोलनकारियों की सूची में एक रोचक नाम अल क़ायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का भी है. ऐश्वर्या का नाम भी यह सूची पाँच श्रेणियों में बाँटी गई है- नेता और आंदोलनकारी, कलाकार और मनोरंजन की दुनिया से जुड़े लोग, व्यापार और निर्माण क्षेत्र की हस्तियाँ, वैज्ञानिक और चिंतक, नायक और आदर्श लोग.
हरेक श्रेणी में 20 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी का नाम व्यापार और निर्माण क्षेत्र की हस्तियों में शामिल किया गया है. जबकि ऐश्वर्या राय कला और मनोरंजन की दुनिया से जुड़े लोगों की सूची में हैं. इस सूची में ऐश्वर्या के साथ पंडित रविशंकर की गायिका बेटी नोरा जोंस भी है. साथ ही हैं हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निकोल किडमैन और हैरी पॉटर सिरीज़ की जानी-मानी लेखिका जेके रॉलिंग. योग सिखाने वाले बीकेएस अयंगर का नाम नायकों और आदर्श लोगों की सूची में दर्ज है. उनके साथ इस सूची में दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, बर्मा में विपक्षी नेता आंग सान सू ची और दलाई लामा भी शामिल हैं. वैज्ञानिकों और चिंतकों की सूची में ही किसी भारतीय का नाम शामिल नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||