|
बड़े पर्दे पर भारत-पाक क्रिकेट मैच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान और भारत के बीच श्रीनगर में क्रिकेट मैच...मैच दोस्ताना है...खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं, लेकिन तनाव उनके चेहरों पर साफ देखा जा सकता है. ..वजह है दो चरमपंथी गुटों की धमकी कि अगर ये मैच हुआ तो स्टेडियम को बम से उड़ा दिया जायेगा....एक टेलीवीज़न रिपोर्टर पुलिस को जानकारी देकर इस षडयंत्र का पर्दाफ़ाश करती है.. ...आख़िरकार षडयंत्र नाकाम हो होता है और मैच सफलतापूर्वक का आयोजन होता है. ये कहानी है रिलीज़ हुई नई फ़िल्म `साईलैंस प्लीज़...द ड्रैसिंग रूम' की. इन दिनों पाकिस्तान में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक क्रिकेट सिरीज़ चल रही है. ऐसे में क्रिकेट पर आधारित फ़िल्म लाकर निर्माता लोगों के क्रिकेट प्रेम को भुनाने की कोशिश में हैं. इनकार हालाँकि फिल्म के निर्देशक संजय श्रीनिवास इस बात से इनकार करते हैं.
उनका कहना है कि उन्होंने इस फ़िल्म की योजना तब बनाई थी जब बॉलीवुड में पाकिस्तान विरोधी फ़िल्मों की बाढ़ आई हुई थी. यहाँ तक कि तब पाकिस्तान के साथ होने वाली इस क्रिकेट सिरीज़ की चर्चा भी शुरू नहीं हुई थी. वह मानते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति क़ायम करने का एकमात्र ज़रिया क्रिकेट है और इस फ़िल्म में उन्होंने अमन का संदेश दिया है. फ़िल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभाई है क्रिकेटर से अभिनेता बने सलिल अंकोला ने और षडयंत्र का पर्दाफाश करने वाली रिपोर्टर के किरदार में हैं अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी. चित्रण फिल्म खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के इर्द-गिर्द घूमती है. संजय श्रीनिवास के अनुसार आमतौर पर लोगों को ड्रेसिंग रूम की गतिविधियों की जानकारी नहीं मिलती.
इसीलिए ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच चल रही बातचीत, भावुक क्षण, अंधविश्वास, जवाब-तलब, मारपीट और मैच फिक्सिंग जैसे भावों का चित्रण इस फ़िल्म में किया गया है. हालाँकि क्रिकेट पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें कुमार गौरव की `ऑल राउंडर', आमिर ख़ान की `अव्वल नंबर', रवीना टंडन की `स्टम्प्ड' और आमिर ख़ान की `लगान' प्रमुख हैं. लेकिन आमिर ख़ान की `लगान' को छोड़कर बाकी सभी बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. फिल्म में टॉम ऑल्टर, अलेख संगल और आरिफ ज़कारिया भी भूमिकाओं में नज़र आयेंगे. फिल्म के गीतकार हैं अनमोल सक्सेना और संगीत दिया है जवाहर भट्टल ने. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||