|
सानिया की रैंकिंग फिर सर्वश्रेष्ठ स्तर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले तीन सप्ताह से टेनिस कोर्ट से दूर रहने के बावजूद भारत की सानिया मिर्ज़ा तीन पायदान ऊपर चढ़कर महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग में एक बार फिर 31वें नंबर पर पहुँच गई हैं. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. पिछले सप्ताह सानिया की रैंकिंग 34वीं थी. महिलाओं की रैंकिंग में अब एशिया की सिर्फ़ एक खिलाड़ी उनसे आगे हैं और वे हैं जापान की आई सुगियामा. पिछले महीने जापान ओपन के सेमी फ़ाइनल तक पहुँचने के बाद सानिया की रैंकिंग सर्वश्रेष्ठ स्तर यानी 31वें स्थान तक पहुँची थी. लेकिन इसके तुरंत बाद थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो जाने के बाद सानिया की रैंकिंग गिर गई थी. थाईलैंड ओपन के दौरान ही सानिया की पीठ में दर्द हो गया था जिससे अब वे उबर रही हैं. डब्लूटीए की ताज़ा रैंकिंग में सानिया ने चीन की पेन शुई, रूस की वेरा ज़ोनारेवा और इटली की सिल्विया फ़रीना एलिया को पीछे छोड़ा है. एलिया ने तो डब्लूटीए सर्किट से संन्यास ले लिया है. अब ताज़ा रैंकिंग में सानिया के 929.75 अंक हैं. उनसे एक स्थान आगे जापान की आई सुगियामा के ख़ाते में 994.50 अंक हैं. डबल्स में भी सानिया मिर्ज़ा एक पायदान ऊपर चढ़कर 112 वें स्थान पर पहुँच गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें टाइम के मुखपृष्ठ पर सानिया मिर्ज़ा03 अक्तूबर, 2005 | खेल सानिया सनफ़ीस्ट ओपन से बाहर21 सितंबर, 2005 | खेल सानिया के लिए व्यापक सुरक्षा17 सितंबर, 2005 | खेल सानिया मिर्ज़ा के लिबास पर उठा सवाल09 सितंबर, 2005 | खेल सानिया मिर्ज़ा को हराया शरापोवा ने 04 सितंबर, 2005 | खेल सम्मानित महसूस कर रहीं हैं सानिया25 अगस्त, 2005 | खेल सानिया मिर्ज़ा बनना चाहती हैं नंबर वन06 अगस्त, 2005 | खेल हार जीत खेल का हिस्सा: सानिया03 मार्च, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||