|
सानिया ने बयान से इनकार किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने शादी से पहले यौन संबंधों के समर्थन में बयान दिया है. सानिया का कहना है सनसनी फैलाने के लिए दिल्ली में दिए गए उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. हैदराबाद में जारी एक बयान में सानिया ने कहा, “मैं विवाह पूर्व यौन संबंधों को जायज़ नहीं ठहरा सकती क्योंकि ये इस्लाम के ख़िलाफ़ है. “ उनका कहना था कि ‘अल्लाह कभी इसके लिए माफ़ नहीं करेगा’. सानिया ने कहा कि उनकी छवि को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश से उन्हें बेहद दुख पहुँचा है. प्रदर्शन सानिया मिर्ज़ा के ख़िलाफ़ उनके गृह नगर हैदराबाद में प्रदर्शन हुए और उनका पुतला जलाया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राहुल-प्रियंका ब्रिगेड नाम की संस्था ने आंध्र प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी प्रदर्शन किया. इसके बाद ही सानिया ने यह बयान ज़ारी किया है. सबसे पहले दक्षिण फ़िल्मों की अभिनेत्री खुशबू ने कहा था कि लड़को को यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि उनकी होने वाली पत्नी कुंवारी हो. खुशबू के इस बयान पर सानिया मिर्ज़ा ने दिल्ली में प्रतिक्रिया दी थी. सानिया ने कहा था, “इसमें दो मुद्दे हैं- सुरक्षित यौन संबंध और विवाह पूर्व यौन संबंध. यौन संबंध सुरक्षित होने चाहिए, चाहे वे शादी से पहले हों या बाद में. सबको पता होना चाहिए वो क्या कर रहे हैं.” इस बयान के बाद ही सानिया को लेकर विवाद शुरू हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें बयान ने बनाया 'देवी' से खलनायिका18 नवंबर, 2005 | मनोरंजन 'स्कर्ट' पर सानिया ने दिया जवाब17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल सानिया की रैंकिंग फिर सर्वश्रेष्ठ स्तर पर08 नवंबर, 2005 | खेल सानिया की मदद करेंगे फ़ेडरर के कोच19 अक्तूबर, 2005 | खेल सम्मानित महसूस कर रहीं हैं सानिया25 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||