|
'स्कर्ट' पर सानिया ने दिया जवाब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने अपने लिबास पर जारी फ़तवे का पहली बार जवाब देते हुए कहा है कि जब तक वे जीत रही हैं लोगों को उनकी स्कर्ट की लंबाई की चिंता नहीं करनी चाहिए. इस विषय पर सानिया मिर्ज़ा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उल्लेखनीय है कि टेनिस के मैदान पर उनके लिबास को लेकर सवाल उठाते हुए हैदराबाद की एक संस्था ने कहा था कि यह ग़ैर इस्लामिक है. सानिया मिर्ज़ा पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जो ग्रैंड स्लैम में चौथे दौर तक पहुँचने में सफल हुई हैं और दुनिया की 31वें नंबर की टेनिस खिलाड़ी हैं. उनके लिबास को लेकर की गई आपत्ति के बाद देश भर में एक तरह से बहस छिड़ गई थी लेकिन इससे पहले इस संबंध पूछे गए सवालों को सानिया मिर्ज़ा टालती रही थीं. दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के एक कार्यक्रम में सानिया ने बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, "जब तक मैं जीत रही हूँ लोगों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि मेरी स्कर्ट छह इंच लंबी है या छह फुट लंबी." उन्होंने कहा, "मैं क्या पहनती हूँ यह मेरा निजी मामला है." हाल ही में अपना 19वाँ जन्म दिन मनाने वाली सानिया ने इसके बाद हँसते हुए कहा कि वे न तो छह इंच की स्कर्ट पहनने जा रही हैं न छह फुट लंबी. सानिया ने माना कि शुरु-शुरु में उन्हें यह बेहद डरावना लगता था कि वे कोई टी-शर्ट पहनती थीं और अगले तीन दिनों तक उसकी चर्चा होती थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में होने के कारण लोगों की नज़र उन पर रहती हैं और अब वे इसकी आदी हो गई हैं. लेकिन प्राइवेसी या निजता का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से उन पर नज़र हो यहाँ तक तो ठीक है लेकिन निजी जीवन को निजी रहने दिया जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल टाइम के मुखपृष्ठ पर सानिया मिर्ज़ा03 अक्तूबर, 2005 | खेल सानिया मिर्ज़ा के लिबास पर उठा सवाल09 सितंबर, 2005 | खेल सानिया की रैंकिंग फिर सर्वश्रेष्ठ स्तर पर08 नवंबर, 2005 | खेल सानिया की मदद करेंगे फ़ेडरर के कोच19 अक्तूबर, 2005 | खेल परेशान सानिया ने मांगी सुरक्षा17 फ़रवरी, 2005 | खेल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||