BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 नवंबर, 2005 को 15:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सानिया ने मनाई सालगिरह
सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा के लिए पिछला एक साल शानदार उपलब्धियों भरा रहा है
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा किशोरावस्था को पार कर जीवन के 20वें बसंत में प्रवेश कर गई हैं.

उन्होंने मंगलवार को अपनी 19वीं सालगिरह मनाई.

सानिया ने अपना 19वाँ जन्मदिन अपने गृहनगर हैदराबाद में अपने घर पर मनाया.

इस अवसर पर उनके पिता इमरान मिर्ज़ा, माता नसीमा मिर्ज़ा, छोटी बहन अनम मिर्ज़ा और उनके कुछ क़रीबी मित्र मौजूद थे.

 ये मेरा जन्मदिन है, मुझे इसे उसी तरह मनाने दीजिए जैसा मुझे पसंद हो
सानिया मिर्ज़ा (एएफ़पी)

जन्मदिन से पहले जब सानिया मिर्ज़ा से ये पूछा गया कि वे अपनी सालगिरह कैसे मनाएँगीं तो उन्होंने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा,"ये मेरा जन्मदिन है, मुझे इसे उसी तरह मनाने दीजिए जैसा मुझे पसंद हो".

वहीं इस बारे में सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,"इस साल हम कोई आयोजन नहीं कर रहे हैं, हम बस घरवालों और साथियों के साथ अपने घर पर रहना चाहते हैं".

सबसे बड़ा उपहार

सानिया मिर्ज़ा के लिए पिछला एक वर्ष शानदार उपलब्धियों भरा रहा है.

इस वर्ष के आरंभ में महिला टेनिस की विश्व रैंकिंग में उनका स्थान 206 था और अब वे दुनिया में 31वें नंबर पर पहुँच गई हैं.

 रॉच मेरी सर्विस पर काम करेंगे जो मेरे खेल का सबसे कमज़ोर पहलू है.
सानिया मिर्ज़ा, (एएफ़पी)

सानिया अपने नए टेनिस सत्र का आरंभ अगले सप्ताह से कर रही हैं जब वे जाने-माने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस कोच टोनी रॉच से दो हफ़्ते तक प्रशिक्षण लेंगी.

सानिया ने कहा,"रॉच मेरी सर्विस पर काम करेंगे जो मेरे खेल का सबसे कमज़ोर पहलू है. वे इस मामले में सर्वेश्रेष्ठ हैं और हमने इसलिए उनको बुलाया है".

सानिया का कहना है कि रॉच का प्रशिक्षण देने के लिए हाँ करना उनके लिए इस जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है.

टोनी रॉच दुनिया के पहले नंबर के स्विट्ज़रलैंड के खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर के पार्ट टाइम कोच हैं.

66सर्वश्रेष्ठ स्तर पर सानिया
सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग तीन स्थान ऊपर चढ़कर एक बार फिर 31वीं हो गई है.
66सानिया के नए कोच
रोजर फ़ेडरर के पार्ट टाइम कोच अब करेंगे भारत की सानिया मिर्ज़ा की सहायता.
66मुखपृष्ठ पर सानिया
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने सानिया मिर्ज़ा को अपने मुखपृष्ठ पर जगह दी है.
66सानिया का लिबास
सानिया मिर्ज़ा इस बात से दुखी हैं कि उनके लिबास को ग़ैर इस्लामी कहा गया.
66तीसरे दौर में सानिया
भारत की सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन टेनिस के तीसरे दौर में पहुँच गई हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>