|
सानिया ने मनाई सालगिरह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा किशोरावस्था को पार कर जीवन के 20वें बसंत में प्रवेश कर गई हैं. उन्होंने मंगलवार को अपनी 19वीं सालगिरह मनाई. सानिया ने अपना 19वाँ जन्मदिन अपने गृहनगर हैदराबाद में अपने घर पर मनाया. इस अवसर पर उनके पिता इमरान मिर्ज़ा, माता नसीमा मिर्ज़ा, छोटी बहन अनम मिर्ज़ा और उनके कुछ क़रीबी मित्र मौजूद थे. जन्मदिन से पहले जब सानिया मिर्ज़ा से ये पूछा गया कि वे अपनी सालगिरह कैसे मनाएँगीं तो उन्होंने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा,"ये मेरा जन्मदिन है, मुझे इसे उसी तरह मनाने दीजिए जैसा मुझे पसंद हो". वहीं इस बारे में सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,"इस साल हम कोई आयोजन नहीं कर रहे हैं, हम बस घरवालों और साथियों के साथ अपने घर पर रहना चाहते हैं". सबसे बड़ा उपहार सानिया मिर्ज़ा के लिए पिछला एक वर्ष शानदार उपलब्धियों भरा रहा है. इस वर्ष के आरंभ में महिला टेनिस की विश्व रैंकिंग में उनका स्थान 206 था और अब वे दुनिया में 31वें नंबर पर पहुँच गई हैं. सानिया अपने नए टेनिस सत्र का आरंभ अगले सप्ताह से कर रही हैं जब वे जाने-माने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस कोच टोनी रॉच से दो हफ़्ते तक प्रशिक्षण लेंगी. सानिया ने कहा,"रॉच मेरी सर्विस पर काम करेंगे जो मेरे खेल का सबसे कमज़ोर पहलू है. वे इस मामले में सर्वेश्रेष्ठ हैं और हमने इसलिए उनको बुलाया है". सानिया का कहना है कि रॉच का प्रशिक्षण देने के लिए हाँ करना उनके लिए इस जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है. टोनी रॉच दुनिया के पहले नंबर के स्विट्ज़रलैंड के खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर के पार्ट टाइम कोच हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया की रैंकिंग फिर सर्वश्रेष्ठ स्तर पर08 नवंबर, 2005 | खेल सानिया की मदद करेंगे फ़ेडरर के कोच19 अक्तूबर, 2005 | खेल सानिया की रैंकिंग छह पायदान ऊपर11 अक्तूबर, 2005 | खेल सानिया मिर्ज़ा को हराया शरापोवा ने 04 सितंबर, 2005 | खेल सानिया यूएस ओपन के डबल्स में हारीं01 सितंबर, 2005 | खेल सानिया फ़ॉरेस्ट हिल्स फ़ाइनल में पहुँचीं27 अगस्त, 2005 | खेल सम्मानित महसूस कर रहीं हैं सानिया25 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||