|
सानिया की रैंकिंग छह पायदान ऊपर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा अपने शानदार खेल की बदौलत अब दुनिया की 31वें नंबर की खिलाड़ी बन गई हैं. यह किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी और ख़ुद सानिया की भी, अब तक की सबसे ऊँची रैंकिंग हैं, वे जापान में खेले गए टूर्नामेंट से पहले तक 37वें नंबर पर थीं. यानी वे जापान ओपन में अपने अच्छे खेल के बाद छह पायदान ऊपर चढ़ी हैं, वे जापान ओपन के सेमीफ़ाइनल तक पहुँची थीं. सानिया डब्ल्स वर्ग में भी 14 पायदान ऊपर चढ़ी हैं, पहले उनकी रैंक 128वीं थीं और अब वे 114वें नंबर पर पहुँच गई हैं. पिछले दिनों टाइम पत्रिका के मुखपृष्ठ पर आने वाली सानिया मिर्ज़ा पिछले वर्ष तक दुनिया की 150 बेहतरीन खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं था, तब उनका रैंक 169वाँ था. इस वर्ष अमेरिकन ओपन टेनिस में भी वे प्री-क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँची थीं जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग सुधरकर 34वीं हो गई थी. इस वर्ष के शुरू में उन्होंने हैदराबाद ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता था जो उनके जीवन का पहला डब्ल्यूटीए खिताब था. सानिया इस वर्ष का अपना दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीतने से चूक गईं जब वे अमरीका के फॉरेस्ट हिल टूर्नामेंट के फ़ाइनल में चेक खिलाड़ी लूसी सफ़ारोवा से हार गईं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||