|
बयान ने बनाया 'देवी' से खलनायिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण भारत की सुपरस्टार खुशबू को जिस तमिलनाडु के लोग मंदिर बनाकर पूज रहे थे उसी राज्य में अब उनके पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. उन्हें भी अंदाज़ा नहीं होगा कि उनका एक बयान इतना हंगामा मचा देगा, उन्होंने कहा था कि लड़को को यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि उनकी होने वाली पत्नी कुंवारी हो. सुनील दत्त की फ़िल्म 'दर्द का रिश्ता' की बाल अभिनेत्री और आज दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की सुपरस्टार ख़ुशबू अपने इस बयान की वजह से काफ़ी विरोध झेल रही हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बस इतना कह दिया था कि आज के ज़माने में किसी लड़के का शादी से पहले अपनी दुल्हन से यह उम्मीद करना ग़लत है कि उसके कभी यौन संबंध क़ायम न हुए हों. इसके साथ ही ख़ुशबू ने असुरक्षित यौन संबंध से बचने की सलाह भी दी. तमिलनाड़ु में कई लोगों को लगा कि ख़ुशबू नौजवानों को ग़लत राह दिखा रही हैं, विरोध यहीं तक सीमित नहीं रहा, लोगों ने एक के बाद एक 25 जनहित याचिकाएँ दायर कर दीं. इनमें से अधिकतर तो ख़ारिज हो गईं लेकिन एक को स्वीकार कर लिया गया, ख़ुशबू को सम्मन जारी हो गए और अब वे पाँच हज़ार रुपए के मुचलके पर रिहा हुई हैं. कुछ लोगों ने खुशबू का साथ भी देने की कोशिश की. जैसे फ़िल्मकार मणि रत्नम की पत्नी और अभिनेत्री सुहासिनी, लेकिन उन पर इतना दबाव पड़ा कि वह भी पीछे हट गईं. तमिलनाडु से बस एक आवाज़ ख़ुशबू के पक्ष में उठी है और वह हैं राज्यसभा सदस्य और थियेटर की दुनिया की जानी-मानी शख़्सियत चो रामास्वामी. उनका कहना है, "मुझे नहीं लगता कि ख़ुशबू ने कोई क़ानून तोड़ा है". लेकिन अदालत ने तो मामला दर्ज कर ही लिया है और अब इस पर सोलह दिसंबर मेत्तूर की अदालत में सुनवाई होनी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हर आठ महीने में मेरी नई फ़िल्म आएगी'08 अगस्त, 2005 | मनोरंजन 'लक' के लिए कुछ भी करेगा15 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन शाहरुख़ और आमिर मेरे गुरू हैं: रानी28 अगस्त, 2004 | मनोरंजन अपनी सुंदरता का राज़ बताएँगे शाहरुख़12 सितंबर, 2005 | मनोरंजन 'शाहरूख़ ख़ान का एक सपना...'05 जून, 2005 | मनोरंजन मंगल रही 'मंगल पांडे' की शुरुआत12 अगस्त, 2005 | मनोरंजन लोकार्नो में मंगल पांडे की गाथा 03 अगस्त, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||