|
अपनी सुंदरता का राज़ बताएँगे शाहरुख़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों के सुपर स्टार और किंग ख़ान कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान इन दिनों ख़ासे चर्चा में हैं और वजह है ऐसा विज्ञापन जिसमें जनता हमेशा अभिनेत्रियों को देखती आई है. अब शाहरुख़ ख़ान लक्स साबुन के विज्ञापन में नज़र आएँगे. बाथ टब में गुलाब की पंखुडियों के बीच बैठे शाहरुख़ अब लोगों को बताएँगे अपनी सुंदरता का राज़. भारतीय बाज़ार में लक्स साबुन 75 साल पहले उतारा गया था और इस मौक़े पर लक्स साबुन बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान लीवर ने विशेष विज्ञापन के लिए उतारा है 'किंग ख़ान' को. हिंदुस्तान लीवर के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाहरुख़ ने लपककर यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था. अभी तक इस साबुन के विज्ञापन में हेमा मालिनी से लेकर ऐश्वर्या राय और करानी कपूर जैसी आजकल की जानी-मानी अभिनेत्रियाँ ही आईं थी. यह पहली बार है कि लक्स के विज्ञापन में एक पुरुष को उतारा गया है. हिंदुस्तान लीवर के एक प्रवक्ता ने बताया कि लक्स के विज्ञापन में हिस्सा लेने की शाहरुख़ की इच्छा के बारे में उन्हें पता चला था. इच्छा प्रवक्ता परेश चौधरी ने बीबीसी को बताया, "हमारी विज्ञापन एजेंसी को यह सुनने में आया था कि शाहरुख़ ख़ान ने जूही चावला और हेमा मालिनी से एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान कहा था कि असली स्टार तो वे हैं क्योंकि उन्हें बाथ टब में बैठकर लक्स के लिए विज्ञापन करने का मौक़ा मिलता है." मशहूर विज्ञापन फ़िल्म बनाने वाले प्रहलाद कक्कड़ ने कहा कि शाहरुख़ ख़ान को लक्स साबुन के विज्ञापन के लिए बाथ टब में उतारना ही एक सफलता थी. प्रहलाद कक्कड़ ने बीबीसी को बताया, "छह से 60 वर्ष की महिलाओं को ध्यान में रखकर ऐसे विज्ञापन तैयार किए जाते हैं और इन्हें शाहरुख़ ख़ान बहुत पसंद हैं. आप इस विज्ञापन के लिए किसी मसल्स वाले हीरो को उतार सकते थे लेकिन वह वास्तविक नहीं लगता." हालाँकि कक्कड़ ने यह भी कहा कि विज्ञापन अच्छी तरह तैयार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि शाहरुख़ को टब में बैठकर अपनी चंचलता दिखाने की छूट देनी चाहिए थी लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट के अनुसार कुछ पंक्तियाँ बोलने को कह दिया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||