|
लोकार्नो में मंगल पांडे की गाथा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केतन मेहता की फ़िल्म ‘द राइज़िंग’ के प्रदर्शन से 58वें लोकार्नो फ़िल्म महोत्सव की शुरूआत की गई है. फ़िल्म में मुख्य भूमिका आमिर ख़ान ने निभाई है. उल्लेखनीय है कि चार साल पहले भी आमिर ख़ान की ही फ़िल्म ‘लगान’ को लोकार्नो फ़िल्म महोत्सव में दिखाई जाने वाली पहली फ़िल्म का सम्मान मिला था. दुनिया के पाँच प्रमुख फ़िल्म महोत्सवों में गिना जाने वाला यह आयोजन स्विटज़रलैंड के रमणीक दक्षिणी शहर लोकार्नो में किया जाता है. तीन अगस्त को शुरू हुआ 58वाँ लोकार्नो फ़िल्म महोत्सव 13 अगस्त तक चलेगा.
लोकार्नो में ‘द राइज़िंग’ के अलावा रितुपर्णो घोष की फ़िल्म ‘अंतरमहल’ का विश्व प्रीमियर भी हो रहा है. ‘अंतरमहल’ में जैकी श्रॉफ़, अभिषेक बच्चन, रूपा गांगुली और सोहा अली ख़ान मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘द राइज़िंग’ को लोकार्नो के मुख्य चौराहे पियात्सा ग्रान्दे में एक विशाल स्क्रीन पर दिखाया गया. यूरोप के इस सबसे बड़े ओपन एयर थियेटर में क़रीब आठ हज़ार दर्शकों ने इस फ़िल्म के ज़रिए भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही मंगल पांडे की जीवन गाथा को देखा. फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों आमिर ख़ान और रानी मुखर्जी के अलावा निर्देशक केतन मेहता तथा निर्माता बॉबी बेदी और दीपा मेहता लोकार्नो पहुँचे हुए हैं. इस फ़िल्म को भारत में ‘मंगल पांडे: द राइज़िंग’ और शेष विश्व में ‘द राइज़िंग: बैलड ऑफ़ मंगल पांडे’ के नाम से आगामी 12 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. लोकार्नो के पियात्सा ग्रान्दे में बुधवार रात ‘द राइज़िंग’ के प्रदर्शन से पहले साईनाथ चौधरी की लघु फ़िल्म ‘विलेज़ फ़ुटबॉल’ विशेष तौर पर दिखाई गई. मात्र एक मिनट की इस फ़िल्म में फ़ुटबॉल के प्रति बच्चों की दीवानगी को दिखाया गया है. ‘द राइज़िंग’ जहाँ लोकार्नो में दर्शकों की पसंद के वर्ग में ‘प्री दू पब्लिक’ पुरस्कार की दौड़ में होगी. वहीं रितुपर्णो घोष की ‘अंतरमहल’ मुख्य प्रतियोगिता खंड में ‘गोल्डन लैपर्ड’ पुरस्कार के लिए दुनिया भर से आई 17 अन्य फ़िल्मों से मुक़ाबला करेगी. इस बार के निर्णायक मंडल में भारत की अपर्णा सेन भी शामिल हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||