BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 नवंबर, 2003 को 20:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'राइज़िंग' से ऐश्वर्या बाहर
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय अपने पारिश्रमिक से संतुष्ट नहीं थीं

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने प्रोड्यूसर बॉबी बेदी की फ़िल्म द राइज़िंग से बाहर होने का फ़ैसला किया है.

अभी पिछले दिनों ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स ने इस फ़िल्म का मुहूरत क्लैप दिया था.

कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या को इस फ़िल्म के लिए जितनी राशि का ऑफ़र दिया गया था वह उससे संतुष्ट नहीं थीं.

प्रोड्यूसर बॉबी बेदी ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में कहा कि अब फ़िल्म की हीरोइन अमिशा पटेल होंगी.

इस फ़िल्म में कई ब्रितानी सितारे काम काम कर रहे हैं जिनमें पिछली जेम्स बॉंड की फ़िल्म में काम कर चुके टोबी स्टीफ़ेंस प्रमुख हैं.

युवराज चार्ल्स ने फ़िल्म का मुहूरत क्लैप दिया था
मुहूरत क्लैप

बॉबी बेदी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "ऐश्वर्या राय अब फ़िल्म में नहीं हैं. उनके अमरीकी एजेंटों ने जो शर्तें रखी थीं वे हमें मंज़ूर नहीं थीं".

ऐश्वर्या राय को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली जब वह कान्स फ़िल्म समारोह की जूरी में चुनी गईं.

इस बात की भी संभावना है कि अगली जेम्स बॉंड फ़िल्म में वह हीरोइन बनेंगी.

ग़दर में हिस्सा ले चुके भारतीय स्वतंत्रता-सेनानी मंगल पाँडे की ज़िदगी पर बन रही इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका आमिर ख़ान निभा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>