BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 नवंबर, 2003 को 03:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करगिल पर आधारित है फ़िल्म 'एलओसी'

अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन की भी फ़िल्म में प्रमुख भूमिका है

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधरने के संकेत भले ही मिल रहे हों मगर करगिल में हुआ युद्ध अब भी लोगों की स्मृतियों में बसा है और उसी को ध्यान में रखकर बनाई गई फ़िल्म एलओसी सिनेमा घरों में आने के लिए तैयार है.

नियंत्रण रेखा के अंग्रेज़ी अनुवाद लाइन ऑफ़ कंट्रोल का संक्षिप्त रूप है एलओसी और भारत-पाकिस्तान के संदर्भ में इस शब्द का काफ़ी महत्त्व भी है.

करगिल का युद्ध चार साल पहले हुआ था और इस बीच लगान या ग़दर जैसी देशभक्ति से सराबोर कई फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर धूम भी मचाई थी.

अब आ रही फ़िल्म एलओसी का कथानक करगिल को ध्यान में रखकर लिखा गया है और फ़िल्म उसी पर आधारित है.

फ़िल्म के निर्देशक जेपी दत्ता ये ख़ुलासा तो नहीं कर रहे हैं कि फ़िल्म बनाने पर लागत कितनी आई है मगर इसे काफ़ी महँगी फ़िल्म माना जा रहा है.

इसका अंदाज़ा कुछ इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फ़िल्म में लगभग 40 कलाकारों ने काम किया है.

फ़िल्म में अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी और ईशा देओल प्रमुख भूमिका अदा कर रहे हैं.

विवादास्पद विषय

फ़िल्म के विषय के बारे में दत्ता कहते हैं, "ये मुद्दा मैंने इसलिए उठाया है क्योंकि यही एक विषय है जो भारत और पाकिस्तान को कमज़ोर कर रहा है और परेशान कर रहा है."

जेपी दत्ता

उनके अनुसार, "दोनों देशों के बीच तनाव से भारत या पाकिस्तान के आम आदमी को तकलीफ़ हो रही है जो कि युद्ध नहीं चाहता है. यही बात मैंने बॉर्डर फ़िल्म में भी कही थी."

फ़िल्म के गानों के रिलीज़ के लिए जेपी दत्ता ने मुंबई के पाँच सितारा होटल में एक बड़ी पार्टी रखी और उसमें एक हज़ार से भी अधिक लोग शामिल हुए.

आयोजन स्थल को भी फ़िल्म की थीम पर ही युद्धस्थल के जैसा सजाया गया था और सभी अभिनेता फ़ौजियों की वेशभूषा में थे.

इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा रहे थे सुनील दत्त, हेमा मालिनी, रणधीर कपूर, ओपी दत्ता और फ़िल्मी जगत की कई और नामी हस्तियाँ.

प्रमुख भूमिकाएँ

अभिषेक का इस बारे में कहना था, "देश के लिए हमारे फ़ौजियों ने जो क़ुरबानियाँ दी हैं उनके लिए ये फ़िल्म हमारी छोटी सी भेंट है."

ईशा देओल

सुनील शेट्टी फ़िल्म में संजय कुमार नाम से आ रहे हैं और उनका किरदार युद्ध में देश पर न्यौछावर हो जाने वाले एक सैनिक का है.

वह कहते हैं, "मैं देश के लिए हर वक़्त काम करने के लिए तैयार रहता हूँ."

फ़िल्म में दस से भी ज़्यादा अभिनेत्रियाँ हैं जिनमें करीना कपूर, ईशा देओल, रानी मुखर्जी और महिमा चौधरी प्रमुख है.

ईशा ने कहा, "मेरे लिए ये एक सम्मान था कि मैंने जेपी दत्ता कि फ़िल्म में काम किया और देश के जवानों के बलिदान को याद करने का इस से अच्छा तरीका हम कलाकारों के लिए और कुछ नहीं हो सकता."

फ़िल्म पूरे देश में 12 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

फ़िल्म के गीत जावेद अख़्तर ने लिखे हैं जबकि संगीत दिया है अनु मलिक ने.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>