BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 नवंबर, 2003 को 16:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंगल पाँडे पर फ़िल्म का मुहूरत
आमिर ख़ान और युवराज चार्ल्स
मुंबई में 'द राइज़िंग' का मुहूरत क्लैप देते युवराज चार्ल्स

घटनाएँ कभी-कभी ऐसा मोड़ लेती हैं कि अतीत के पन्नों और आज की सुर्खियों में एक अजीब सा ही संबंध बनता नज़र आता है.

अब ये एक मोड़ ही है ना कि ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी ने मुंबई में उस शख़्स पर बननेवाली फ़िल्म की शुरूआत की जिसने अंग्रेज़ों के राज को ख़त्म करने के लिए बग़ावत का झंडा लहराया था.

भारत की यात्रा पर आए युवराज चार्ल्स ने मंगलवार को 1857 के सिपाही विद्रोह के नायक मंगल पाँडे के जीवन पर बननेवाली फ़िल्म का मुहूरत क्लैप दिया.

 मुझे नहीं लगता कि चार्ल्स को इतिहास की जानकारी नहीं है वे तो बस ये जाँच रहे थे कि हमें इसका पता है कि नहीं

आमिर ख़ान

फ़िल्म में मंगल पाँडे की भूमिका निभा रहे हैं आमिर ख़ान जो कम-से-कम तीन वर्षों से इस फ़िल्म के लिए तैयारी कर रहे थे.

भारत और ब्रिटेन के सहयोग से बननेवाली फ़िल्म का नाम है 'द राइज़िंग' और इसके निर्देशक हैं केतन मेहता.

निर्माता बॉबी बेदी की इस फ़िल्म में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी के अलावा कई अँग्रेज़ कलाकार भी काम कर रहे है.

आमिर खुश

आमिर ख़ान

 लोगों को ग़लतफ़हमी है कि मंगल पाँडे के समय ब्रिटिश राज था. मगर ऐसा नहीं है तब ईस्ट इंडिया कंपनी का राज था और एक साल तक चले संघर्ष के बाद ही यहाँ ब्रिटिश राज आया

आमिर ख़ान

मुंबई में मुहूरत शॉट के बाद आमिर ख़ान ने कहा कि उन्हें काफ़ी खुशी है कि युवराज चार्ल्स ने इस फ़िल्म की शुरूआत की.

उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में कहा,"मुझे नहीं लगता कि चार्ल्स को इतिहास की जानकारी नहीं है वे तो बस ये जाँच रहे थे कि हमें इसका पता है कि नहीं".

आमिर ख़ान ने कहा कि उन्हें सबसे ज़्यादा रोमाँच इतिहास की इस सच्चाई से हो रहा है कि एक कंपनी ने एक देश पर राज़ किया.

उन्होंने कहा,"लोगों को ग़लतफ़हमी है कि मंगल पाँडे के समय ब्रिटिश राज था. मगर ऐसा नहीं है तब ईस्ट इंडिया कंपनी का राज था और एक साल तक चले संघर्ष के बाद ही यहाँ ब्रिटिश राज आया".

आमिर ख़ान ने बताया कि ये फ़िल्म मंगल पाँडे और गोर्डन की दोस्ती पर बनी है जिसमें गोर्डन ईस्ट इंडिया कंपनी में कैप्टन है.

फ़िल्म में गोर्डन का किरदार ब्रिटेन के अभिनेता टोबी स्टीवंस ने निभाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>