|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लिज़ हर्ली नहीं करेंगी शादी अरुण नायर से
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लिज़ हर्ली और भारतीय उद्योगपति अरुण नायर ने शादी न करने का फ़ैसला किया है. लिज़ जिनका असली नाम एलिज़ाबेथ हर्ली है, पहले भारतीय बहू बनने को काफ़ी उत्सुक थीं. ह्यू ग्रांट से दोस्ती ख़त्म होने के बाद अरुण नायर उनकी ज़िंदगी में आए और जल्दी ही दोनों की शादी की ख़बरें फैलने लगीं. अरुण अभी पिछले महीने ही रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित एक समारोह में लिज़ के साथ मौजूद थे.
मुंबई के एक प्रतिष्ठित व्यापार घराने के सदस्य अरुण के क़रीबी लोगों का कहना है कि वह लिज़ की फ़िज़ूलख़र्ची और उनके शानशौकत से भरे रहन-सहन से परेशान थे. मशहूर प्रसाधन कंपनी की मॉडेल चुनी गईं 38 वर्षीय लिज़ हर्ली अरुण के घरवालों से भी मिल चुकी हैं. कहा जाता है कि अरुण के घर वाले उनके इस संबंध से ख़ुश नहीं थे. वे ख़ुल्लमखुल्ला अरुण की पहली तलाक़शुदा पत्नी का समर्थन करते थे जो लिज़ को पसंद नहीं था. ख़ैर, जो भी हो लिज़ का साड़ी पहन कर भारतीय दुल्हन बनने का सपना सपना ही रह गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||