|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रवीना टंडन की सगाई हुई
करिश्मा कपूर के बाद अब रवीना टंडन बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने शादी के बंधन में बंधने का इरादा कर लिया है. दीवाली की रात उन्होंने फ़िल्म वितरक अनिल ठाडानी से सगाई कर ली. अनिल ठाडानी का कहना है कि वह काफ़ी समय से रवीना से इस बात का अनुरोध कर रहे थे. दीवाली की रात को उन्होंने अचानक यह प्रस्ताव रखा और रवीना मान गईं. अनिल ठाडानी का हाल ही में तलाक़ हो चुका है जबकि रवीना की अक्षय कुमार से सगाई टूट गई थी. अक्षय ने उसके बाद ट्विंकल खन्ना से शादी भी कर ली. रवीना को हाल ही में बाल फ़िल्म सोसायटी की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. दोनों की मुलाक़ात रवीना के प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म स्टंप्ड के दौरान हुई और उसके बाद से ही अनिल के मन में रवीना से शादी करने का विचार आया. रवीना और अनिल दोनों ने ही अब तक अपनी सगाई का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है लेकिन वे इसका खंडन भी नहीं कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि शादी अगले साल के शुरू में होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||