|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटनी के 'प्रेमी' ने दावा ठोका
मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स से एकतरफ़ा 'प्यार में पागल' एक व्यक्ति ने ब्रिटनी के विरुद्ध ही मुकदमा दायर कर दिया है. उसने ब्रिटनी पर 'मानसिक प्रताड़ना' का आरोप लगाया है. जापान के एक व्यापारी मासाहिको शिज़ावा ने दावा किया है कि ब्रिटनी के सुरक्षा गार्डों ने एक सड़क पर उस पर बंदूक तानी और उसे वो इलाक़ा छोड़ देने की धमकी दी. वहीं इस महीने की शुरुआत में कैलिफ़ोर्निया के एक जज ने 43 वर्षीय इस व्यक्ति को तीन साल तक ब्रिटनी से दूरी बनाए रखने का आदेश दिया था. जज का कहना था कि ब्रिटनी के लिए इस व्यक्ति की चाहत 'असामान्य' है. उधर पॉप गायिका के प्रतिनिधियों ने अभी तक इस क़ानूनी कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अदालत ने शिज़ावा को आदेश दे रखा है कि जहाँ ब्रिटनी हों वह वहाँ से 300 मीटर तक की परिधि में नहीं फटकेंगे. 'प्यार का भूत' ब्रिटनी ने शिज़ावा को ख़ुद से दूर रखने के लिए दिसंबर 2002 में अदालत से आदेश लिए थे. पॉप गायिका का कहना था कि उस व्यक्ति ने उनके और उनके माता-पिता के घर पर उनसे संपर्क करने की कोशिशें की थीं. ब्रिटनी के अनुसार शिज़ावा ने अपनी कुछ तस्वीरें उन्हें भेजीं और उस पर लिखा कि 'मैं तुम्हारा पीछा कर रहा हूँ'. शिज़ावा का वीज़ा जब ख़त्म हो गया तो वह जापान लौट गए मगर वह ये मामला सुलझा लेना चाहते हैं जिससे वे फिर अमरीका लौट सकें. कंप्यूटर प्रोग्रामर शिज़ावा के वकील का कहना है कि शिज़ावा कानून का पालन करने वाले एक नागरिक हैं और ब्रिटनी से 'प्यार' करते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||