BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 अक्तूबर, 2003 को 15:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेखर कपूर बॉलीवुड लौट रहे हैं
शेखर कपूर
शेखर कपूर बतौर निर्माता सामने आ रहे हैं

'मासूम' और 'बेंडिट क्वीन' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके शेखर कपूर अब फिर से बॉलीवुड की तरफ़ रुख़ कर रहे हैं.

अब वह अगले साल एक फ़ैंटेसी फ़िल्म 'मंत्र' के साथ बॉलीवुड में दोबारा क़दम रख रहे हैं.

लेकिन इस बार निर्देशक नहीं, बल्कि निर्माता के तौर पर. उनकी फ़िल्म का निर्देशन करेंगे संगीतकार विशाल भारद्वाज.

बैंडिट क्वीन के बाद एलिज़ाबेथ और 'फ़ोर फ़ेदर्स' बनाकर शेखर कपूर ख़ूब वाहवाही लूट चुके हैं.

दूसरी ओर 'मकड़ी' और 'मक़बूल' बनाकर विशाल भारद्वाज ने भी अपने को बतौर निर्देशक स्थापित कर लिया है.

शेखर कपूर ने 'मक़बूल' मोरक्को में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में देखी थी और विशाल की निर्देशन कला से काफ़ी प्रभावित हुए.

मंत्र

उन्होंने वहीं एक कैफ़े में बैठे-बैठे विशाल के साथ फ़िल्म बनाने का फ़ैसला कर लिया और 'मंत्र' की योजना बन गई.

'मंत्र' एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसके पास जादुई शक्ति है. इस जादुई शक्ति की वजह से उसे सुख तो मिलता है लेकिन परेशानी भी होती है.

शेखर की 'मंत्र' भी मासूम और 'मिस्टर इंडिया' की तरह बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

विशाल भारद्वाज निर्देशन के साथ-साथ इस फ़िल्म की पटकथा भी लिखेंगे और इसमें उनका साथ देंगे अब्बास टायरवाला.

विशाल भारद्वाज ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "शेखर कपूर ने मोरक्को में एक कैफ़े में 'मंत्र' का आइडिया सुझाया और उसी समय यह भी तय हो गया कि मैं इसका निर्देशन करूँगा."

विशाल ने 'मक़बूल' से पहले गुलज़ार की 'मकड़ी' का निर्देशन भी किया था. लेकिन उन्हें 'मक़बूल' के कारण ज़्यादा लोकप्रियता मिली.

दूसरी ओर निर्देशक शेखर कपूर पहली बार बतौर निर्माता हाथ आज़माने जा रहे हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>