|
पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के तीसरे दौर में पहुँच गई है. वहीं भारत के ही महेश भूपति और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में पहुँच गई है. सातवीं वरीयता प्राप्त पेस और डैम की चेक गणराज्य के लुकास द्लोही और पॉवेल विज़नर की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात दी. पहले सेट में चेक गणराज्य की ग़ैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पेस और डैम का मुक़ाबला किया और एक समय स्कोर 5-5 से बराबर था. लेकिन पेस और डैम ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए सही समय पर सर्विस ब्रेक की और पहला सेट 7-5 से जीत लिया. दूसरे सेट में पेस और डैम ने विरोधी चेक जोड़ी को कोई मौक़ा नहीं दिया और अच्छे मौक़े पर सर्विस ब्रेक की. दूसरे सेट का स्कोर रहा 6-3. इस तरह वे तीसरे तौर में पहुँच गए. भूपति जीते दूसरी ओर मिक्स्ड डबल्स के अपने पहले मैच में भूपति और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ताईवान के ये ज़ू वांग और चीन की ना ली की जोड़ी को 6-2, 6-2 से आसानी से हरा दिया.
सानिया मिर्ज़ा के सिंगल्स और महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले में बाहर हो जाने के बाद भी भारतीय चुनौती साल के पहले ग्रैंड स्लैम में टूटी नहीं है. भारत के महेश भूपति और दक्षिण अफ़्रीका के वेस्ली मूड की जोड़ी पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में पहुँच गई है. इसके अलावा सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलिया के स्टीफ़ेन हस के साथ मिक्स्ड डबल्स में खेल रही हैं. जबकि लिएंडर पेस मिक्स्ड डबल्स में फ़्रांस की नतालिया डेन्च के साथ कोर्ट में उतर रहे हैं. महेश भूपति ने इस मुक़ाबले में स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस को अपनी जोड़ीदार बनाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल डेवेनपोर्ट, सरीना और हेना हार्डिन जीतीं18 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी04 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ने बयान से इनकार किया18 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||