|
नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साल की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन वीनस विलियम्स जैसी दिग्गज को एक बिल्कुल नई खिलाड़ी ने हरा दिया. प्रतियोगिता में दसवें नंबर की अमरीकी खिलाड़ी वीनस को हरानेवाली बुल्गारिया की ज़्वेताना पिरोन्कोवा दुनिया में 94 वें नंबर की खिलाड़ी हैं. 18 वर्षीया स्वेताना का किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में ये पहला मैच था. मैच शुरू हुआ तो वीनस ने पहला सेट आसानी से 6-2 से निकाल लिया जिससे लगा कि मैच बस एक औपचारिकता भर होगा. लेकिन फिर नए खिलाड़ी ने पासा ही पलट दिया और अगले दोनों सेट 6-0, 9-7 से जीतकर प्रतियोगिता के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर कर दिया. वैसे मैच के तीसरे सेट में एक समय वीनस 6-5 से मैच जीतने जा रही थीं लेकिन उसके बाद आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने 65 ग़लतियाँ कीं और मैच उनके हाथ से निकल गया.
निराश वीनस ने मैच के बाद कहा,"मुझे समझ में नहीं आ रहा कि हुआ क्या. मुझे लग रहा था कि मैं अच्छी फ़ॉर्म में हूँ मगर पता नहीं कैसे मैं खेल नहीं पाई". वहीं वीनस को मात देनेवाली पिरोन्कोवा ने कहा,"वीनस के बारे में पता तो मुझे बहुत पहले से था लेकिन मैं जब कोर्ट पर उतरती हूँ तो पेशेवर हो जाती हूँ और इसलिए मैंने कोर्ट पर ये नहीं सोचा कि वे ऐसी खिलाड़ी हैं जो मेरा आदर्श रही हैं". ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले दिन वीनस से पहले एक और वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बाहर हो गई. नवें नंबर की रूस की खिलाड़ी एलीना दमेन्तिएवा को जर्मनी की जूलिया श्रूफ़ ने हरा दिया जिन्होंने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में कभी कोई मैच नहीं जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें यूएस ओपन में फिर सिरमौर बने फ़ेडरर 11 सितंबर, 2005 | खेल क्लाइस्टर्स ने अमरीकी ओपन जीता10 सितंबर, 2005 | खेल सरीना पर भारी पड़ी वीनस विलियम्स03 सितंबर, 2005 | खेल फ़ेडरर ने विंबलडन ख़िताब जीता03 जुलाई, 2005 | खेल मरात साफ़िन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन30 जनवरी, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||