|
यूएस ओपन में फिर सिरमौर बने फ़ेडरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने अमरीकी के आंद्रे अगासी को हराकर अमरीकी ओपन टेनिस में पुरुषों का सिंगल्स ख़िताब जीत लिया है. चार सेटों के मैच में रोजर फ़ेडरर ने अगासी को 6-3, 2-6, 7-6 (7-1), 6-1 से हराया. दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर का यह छठा ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. दूसरे सेट में मुश्किल में नज़र आए फ़ेडरर ने शानदार वापसी की और अनुभवी अगासी को ये बता दिया कि वे ऐसे ही नंबर वन नहीं. दूसरा सेट 6-2 से जीतने के बाद अगासी ने तीसरे सेट में भी रोजर फ़ेडरर को परेशान किया. लेकिन फ़ेडरर आसानी से कहाँ हार मानने वाले थे. संघर्ष तीसरा सेट काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा और टाई ब्रेकर में गया. टाई ब्रेकर में फ़ेडरर ने अपनी दमदार सर्विस ने अगासी को निरुत्तर कर दिया.
फ़ेडरर की शक्तिशाली सर्विस और दमदार रिटर्न का अगासी के पास कोई जवाब नहीं था. फ़ेडरर ने टाई ब्रेकर में तीसरा सेट जीत लिया. टाई ब्रेकर में स्कोर रहा 7-1 और इससे फ़ेडरर के शानदार प्रदर्शन का अंदाज़ा लगाया जा सकता था. तीसरा सेट में हार के बाद जहाँ अगासी पिछड़ते नज़र आए तो फ़ेडरर ने अपना खोया लय-ताल हासिल कर लिया जो अगासी पर भारी पड़ा. चौथे सेट में फ़ेडरर ने एक के एक अगासी की सर्विस ब्रेक की और एक समय 5-0 से आगे थे. इस सेट में अगासी सिर्फ़ एक गेम जीतने में कामयाब हो पाए और 6-1 से सेट जीतकर फ़ेडरर ने लगातार दूसरी बार अमरीकी ओपन टेनिस का ख़िताब अपने नाम किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||