|
क्लाइस्टर्स के आगे वीनस ने घुटने टेके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने ख़िताब की बड़ी दावेदार अमरीका की वीनस विलियम्स को 4-6, 7-5 और 6-1 से हराकर अमरीकी ओपन टेनिस से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही अमरीकी ओपन से विलियम्स बहनों की चुनौती ख़त्म हो गई है. इसके पहले प्री-क्वार्टर फ़ाइनल मैच में दोनों बहनों की आपस में ही भिड़ंत हुई थी, जिसमें वीनस ने सरीना को मात दे दी थी. अब सेमी फ़ाइनल में किम क्लाइस्टर्स का मुक़ाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शरापोवा से होगा. जिन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल के एक कठिन मैच में अपनी ही देश की नादिया पेत्रोवा को हराया. क्वार्टर फ़ाइनल में किम क्लाइस्टर्स और वीनस विलियम्स का ज़बरदस्त मुक़ाबला हुआ, लेकिन आख़िरकार जीत मिली इस प्रतियोगिता में शानदार वापसी कर रही किम क्लाइस्टर्स को. विंबलडन का ख़िताब जीतने के बाद बुलंद हौसले के साथ अमरीकी ओपन में उतरीं वीनस पहले सेट में किम क्लाइस्टर्स पर भारी पड़ीं. वीनस ने पहले सेट में क्लाइस्टर्स की सर्विस दो बार तोड़ी और पहला सेट 6-4 से जीत लिया. लगा जैसे वीनस के लिए क्वार्टर फ़ाइनल मैच काफ़ी आसान साबित होगा. लेकिन ऑपरेशन के बाद कोर्ट पर वापस लौटी क्लाइस्टर्स ने हार नहीं मानी. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा सेट काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा. अपनी-अपनी सर्विस बचा कर चल रहीं थी वीनस और क्लाइस्टर्स. लेकिन 6-5 के स्कोर पर क्लाइस्टर्स ने निर्णायक ब्रेक हासिल कर सेट 7-5 से जीत लिया. सर्विस ब्रेक तीसरे सेट में मुक़ाबला क्लाइस्टर्स के पक्ष में रहा. क्लाइस्टर्स ने दो बार वीनस की सर्विस ब्रेक करके अपने पक्ष में 4-1 से स्कोर कर लिया था.
लेकिन वीनस संभल नहीं पाईं. इस मोड़ पर एक और सर्विस ब्रेक क्लाइस्टर्स के लिए काफ़ी था और उन्होंने तीसरा सेट 6-1 से जीतकर मैच जीत लिया. अपनी कलाई की चोट के कारण 2004 के सीजन से अलग रहीं क्लाइस्टर्स से अपनी ख़ुशी छुपाए नहीं छुप रही थी. उन्होंने कहा, "मैंने संघर्ष करना जारी रखा था. मैंने हर गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की. अपने ऑपरेशन के बाद से मैं अपनी हर जीत का आनंद ले रही हूँ." अब सेमी फ़ाइनल में किम क्लाइस्टर्स का मुक़ाबला रूस की मारिया शरापोवा से होगा. शरापोवा के लिए क्वार्टर फ़ाइनल मैच आसान नहीं रहा. तीन सेटों तक चले मैच में शरापोवा ने अपनी ही देश की नादिया पेत्रोवा को 7-5, 4-6, 6-4 से हराया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||