|
डबल्स में लिएंडर पेस हारे, भूपति जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी ओपन में एक ओर जहाँ सानिया मिर्ज़ा ने महिला सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन करके तीसरे दौर में जगह बनाई है, वहीं पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में भारत को मिली-जुली सफलता मिली है. भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया-मान्टिनेग्रो के नेनाद ज़िमोनजिच की जोड़ी डबल्स मुक़ाबले के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई है. लेकिन भारत के ही महेश भूपति और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी ने पहले दौर में जीत के साथ उम्मीद बनाए रखी है. पहले दौर में महेश भूपति और मार्टिन डैम का मुक़ाबला था फ़्रांस की गेल मोन्फ़िल्स और सीरिल सौलनिए की जोड़ी से. भूपति और डैम के लिए यह मुक़ाबला काफ़ी आसान रहा. पहले सेट में तो भूपति और डैम ने फ़्रांसीसी जोड़ी को पानी पिला दिया. फ़्रांसीसी जोड़ी को एक गेम जीतने के लिए भी काफ़ी पसीना बहाना पड़ा. लेकिन भूपति और डैम ने अपना अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए सेट आसानी से जीत लिया. पहले सेट का स्कोर भूपति और डैम के पक्ष में 6-1 रहा. दूसरे सेट में फ़्रांसीसी जोड़ी ने वापसी की कोशिश तो की. संघर्ष लेकिन एक तो भूपति और डैम का अनुभव और उस पर एक सेट से तो वे पहले से ही पिछड़े हुए थे. दबाव काम कर गया और भूपति और डैम की जोड़ी ने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच भी जीत लिया.
हालाँकि पेस और ज़िमोनजिच की जोड़ी के साथ उल्टा ही हुआ. उनके सामने थी अमरीकी जोड़ी एमेर डेलिक और जेफ़ मॉरिसन की. लेकिन मैच एकतरफ़ा नहीं था. दोनों सेट टाई ब्रेकर पर गए. पेस और ज़िमोनजिच पहले सेट में स्कोर को टाई ब्रेकर तक को ले गए. लेकिन टाई ब्रेकर में हार गए. पहला सेट क़रीबी रहा और टाई ब्रेकर में भी स्कोर 8-6 रहा यानी कड़ा मुक़ाबला. लेकिन हार जाने के बाद जैसे पेस और ज़िमोनजिच थोड़े निराश हो गए. दूसरा सेट भी ज़बरदस्त रहा और यह सेट भी टाई ब्रेकर में गया. लेकिन इस बार टाई ब्रेकर में मुक़ाबला एकतरफ़ा रहा और पेस-ज़िमोनजिच की जोड़ी 7-6 (8-6), 7-6 (7-2) से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||