|
पेस हारे लेकिन भूपति जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिए विंबलडन में बुधवार का दिन मिला-जुला रहा. एक ओर पुरूषों के डबल्स मुक़ाबले में लिएंडर पेस और नेनाद जेमोनज़िच की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में हार गई. वहीं मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में महेश भूपति और मेरी पियर्स की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई. बुधवार को लिएंडर पेस, सर्बिया मॉन्टेनीग्रो के अपने साझीदार नेनाद जेमोनज़िच के साथ बड़ी उम्मीद के साथ कोर्ट में उतरे. लेकिन चौथी वरीयता के ज़िंबाब्वे के खिलाड़ियों वेन ब्लैक और केविन उलियट की जोड़ी ने पेस-जेमोनिच को कड़े मुक़ाबले में 5-7, 6-7, 6-7 से हरा दिया. वहीं महेश भूपति फ़्रांस की महिला खिलाड़ी मेरी पियर्स के साथ मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में खेलने आए. उनके सामने थी अर्जेंटीना के मार्टिन गार्शिया और इटली के मारा सैंटान्जेलो की जोड़ी. भूपति-पियर्स जोड़ी ने 7-3, 7-6 से मैच जीतकर अंतिम आठ खिलाड़ियों में जगह बना ली. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||