|
पेस-जिमॉनजिच की जोड़ी तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया के नेनाद जिमॉनजिच की जोड़ी विबंलडन के तीसरे दौर में पहुंच गई है. दूसरे दौर में पेस और जिमॉनजिच ने अमरीका की रिक लिच और ट्रैविस पैरट की जोड़ी को 3-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया. अगले दौर में पेस और जिमॉनजिच का मुकाबला होगा स्लोवाकिया के कैरल बैक और चेक गणराज्य के जारोस्लाव लेविंस्की की जोड़ी से. बैक और लेविंस्की ने दूसरे दौर में दसवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के मार्टिन डैम और अर्जेन्टीना के मरियानो हुड की जोड़ी को हराया है. अन्य मैच पिछली बार के विंबलडन चैंपियन रॉजर फ़ेडरर ने सेंटर कोर्ट पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने एक दिलचस्प मुक़ाबले में हुआन कार्लोस फ़ेरेरो को तीन सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 7-6 से हराया. लेटन हेविट ने अमरीका के टेलर डेंट को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
उनका मुकाबला होगा फेलिसियानो लोपेज़ से जिन्होंने मारियो एनसिक को हराकर अगले दौर में जगह बनाई है. लोपेज़ ने तीसरे दौर में मरात साफिन को हराया था. महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त लिंडसे डेवनपोर्ट ने एक ज़बर्दस्त मैच में बेल्जियम की किम क्लाइसटर्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. विंबलडन जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही क्लाइसटर्स ने कड़ा मुक़ाबला किया लेकिन अमरीकी खिलाड़ी डेवनपोर्ट ने उन्हें 6-3, 6-7(4-7), 6-3 से हरा दिया. डेवनपोर्ट का अगला मुकाबला रुस की स्वेतलाना कुत्ज़ेनेत्सोवा से होगा जिन्होंने मैगडलेना मलीवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. दूसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा ने नताली डेची को आसानी से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि वीनस विलियम्स ने अपनी बहन सेरेना विलियम्स की हार का बदला जिल क्रेबस को हराकर लिया. शारापोवा ने डेची को 6-4, 6-2 से हराया. शारापोवा का अगला मुकाबला होगा नादिया पेट्रोवा के साथा. वीनस विलियम्स ने क्रेबस को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से हराया. 14 वीं वरीयता प्राप्त वीनस का अगला मुकाबला होगा फ्रांस की मैरी पियर्स से . |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||