|
रॉडिक जीते, मिस्कीना हारते-हारते बचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका के एंडी रॉडिक ने एक संघर्षपूर्ण मैच में इटली के डेनियले ब्रैचाली को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. वहीं महिलाओं के वर्ग में भी रूस की अनास्तेसिया मिस्कीना को भी अपना मैच जीतने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा. बारिश से प्रभावित मैच में रॉडिक को जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी-चोटी का पसीना एक करना पड़ा. गुरुवार को ख़राब रोशनी के कारण रॉडिक और ब्रैचाली का मैच पूरा नहीं हो पाया था. उस समय ब्रैचाली ने तीसरा सेट जीतकर मैच में उम्मीद बनाए रखी थी. शुक्रवार को जब मैच शुरू हुआ तो ब्रैचाली का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा. ब्रैचाली ने चौथे सेट में 3-3 पर रॉडिक की सर्विस ब्रेक कर दी. ब्रैचाली को इसका फ़ायदा मिला और वे चौथा सेट 6-4 से जीतने में सफल रहे. निर्णायक सेट में रॉडिक ने दमदार खेल दिखाया और मैच में वापसी करते हुए 6-3 से जीत हासिल कर ली. आख़िरी सेट में रॉडिक का अनुभव भी काम आया और उन्होंने 3-2 पर ब्रैचाली की सर्विस ब्रेक की और फिर सेट के साथ-साथ मैच भी जीत लिया. इस तरह उन्होंने ब्रैचाली को 7-5, 6-3, 6-7 (3-7), 4-6, 6-3 को हरा दिया. एंडी रॉडिक पिछले साल विंबलडन के फ़ाइनल तक पहुँचे थे जहाँ रोजर फ़ेडरर ने उन्हें हरा दिया था. अन्य मैचों में 10वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारियो एंचिच ने ग्रास कोर्ट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने फ़्रांस के उभरते हुए खिलाड़ी गाएल मॉन्फ़ीस को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 और 6-1 से हरा दिया. एंचिच का मुक़ाबला अब स्पेन के फ़ेलिसियानो लोपेज़ से होगा, जिन्होंने रूस के मरात साफ़िन को हराया. चिली के फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11वीं वरीयता प्राप्त जोएचिम जोहान्सन को हरा दिया. महिला वर्ग महिलाओं के वर्ग में रूस की अनास्तेसिया मिस्कीना अपना मैच हारते-हारते बचीं. लेकिन निर्णायक सेट में किसी तरह जीत हासिल कर उन्होंने मैच जीता.
तीसरे दौर के मैच में मिस्कीना ने 17वीं वरीयता प्राप्त सर्बिया की येलेना यान्कोविच को 6-0, 5-7, 10-8 से मात दी. पहला सेट सिर्फ़ 19 मिनट में 6-0 से जीतने वाली मिस्कीना से यही उम्मीद थी कि उनके लिए यह मैच काफ़ी आसान होगा. लेकिन दूसरे सेच में बाज़ी पलटी यान्कोविच ने. मिस्कीना ने इस सेट में तीन मैच प्वाइंट गँवाए और फ़ायदा उठाते हुए यान्कोविच ने सेट 7-5 से जीत लिया. आख़िरी सेट तो और भी रोमांचक हुआ और एक समय तो यान्कोविच 5-1 से आगे थी लेकिन मैच में वापसी करते हुए मिस्कीना ने पहले 5-5 से बराबरी की और फिर सेट 10-8 से जीतकर मैच भी जीत लिया. अन्य मैचों में येलेना देमेंतिएवा ने ग़ैर वरीयता प्राप्त मशोना वाशिंगटन को 7-5, 6-1 से हरा दिया. शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रहीं फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो ने अमरीका की शेने पेरी को 6-0, 6-2 से आसानी से मात दे दी. मोरेस्मो का मुक़ाबला अब येलेना लिखोवत्सेवा से होगा. लिखोवत्सेवा ने 22वीं वरीयता प्राप्त इटली की सिल्विया फ़रीना इलिया को 5-7, 6-4, 6-4 से हराया. पाँचवीं वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा को भी जीत तो मिली लेकिन तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मैच में. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||