|
राफ़ेल नडाल विंबलडन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रेंच ओपन चैंपियन राफ़ेल नडाल विंबलडन टेनिस के दूसरे दौर में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. नडाल को लक्ज़मबर्ग के 69 वीं वरीयता प्राप्त जाइल्स मुलर ने आसानी से 6-4, 4-6, 6-3, 6-4 से हार दिया. पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमी फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोज़र फेडरर को हराकर तहलका मचा दिया. बाद में उन्होंने फ़ाइनल में अर्जेन्टीना के पुएर्ता को हरा कर ख़िताब जीता था. हालांकि ग्रास कोर्ट पर नडाल का कम अनुभव सामने आ गया और वो हार गए. 19 वर्षीय नडाल ने कहा कि अब वो अपने ग्रास कोर्ट खेल में सुधार की कोशिश करेंगे. अन्य मैचों में ब्रिटेन की सबसे बड़ी उम्मीद टिम हेनमैन भी हार कर बाहर हो गए हैं. छठी वरीयता प्राप्त हेनमैन को दूसरे ही दौर में रुस के दमित्री तुरसुनोव ने 3-6, 6-2, 3-6, 6-3, 8-6 से हरा दिया. इस हार के बाद हेनमैन ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अब विबंलडन जीतने की उनकी उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं. उधर महिला वर्ग में ब्रिटेन की खिलाड़ी ओ डैनाहो भी हार कर बाहर हो गईं. हालांकि ब्रिटेन ने अब अपनी उम्मीदें एंडी मुरे पर टिका दी हैं जिन्होंने 14 वीं वरीयता प्राप्त राडेक स्टीफानेक को हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया है. मुरे ने स्टीफानेके को आसानी से 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. महिलाओं के मैच
महिलाओं के वर्ग में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ है. वर्तमान चैंपियन मारिया शारापोवा ने बुल्गारिया की सेसिल कारातांत्चेवा को 6-0, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. शारापोवा ने यह मैच एक घंटे में जीत लिया. उधर अमरीका की 14 वीं वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया की निकोल प्रैट को 7-5, 6-3 से हराया. तीसरी बार विंबलडन जीतने की कोशिश में लगी वीनस का प्रदर्शन उनके नाम के अनुरुप अभी तक नहीं रहा है. महिला वर्ग के अन्य मैचों में एलेनी डानिलीडो ने अमरीका की लौरा ग्रैनविले को हरा दिया है. डानिलीडो ने पहले दौर में फ्रेंच ओपन चैंपियन जस्टिन हेना हारडिन को हराकर तहलका मचा दिया था. अन्य मैचों में 1994 की विंबलडन विजेता कोंचिता मार्टिनेज ने प्यूतरो रिको की क्रिस्टीन ब्रांडी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. अन्य मैचों में इटली की 26 वीं वरीयता प्राप्त फ्लेविया पेनेटा, स्लोवाकिया की डैनिएल हांतूचोवा और जिंबाब्वे की कारा ब्लैक ने अपने अपने मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||