BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 जून, 2005 को 17:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सानिया की नथ का क्रेज़

सानिया मिर्ज़ा
सानिया की छवि ग्लैमर गर्ल की बन गई है
विंबलडन में कुछ खिलाड़ी खेल से प्रसिद्ध होते ही हैं तो कुछ खिलाड़ियों की ख़ूबसूरती चर्चित होती है. रूसी सुंदरी अन्ना कुर्निकोवा अपनी ख़ूबसूरती के कारण ज़्यादा जानी गईं. कैमरामैन जुटे रहते थे कुर्निकोवा की एक अच्छी फ़ोटो के लिए और पिछली बार से उनकी पसंदीदा खिलाड़ी हैं – मारिया शरापोवा. अब इस सूची में सानिया मिर्ज़ा का नाम भी जुड़ रहा है. सानिया की नाक की नथ विदेशी फ़ोटोग्राफ़रों को ही नहीं विंबलडन के युवकों और युवतियों को ख़ासा आकर्षित कर रही है.

*******************************************************************

चेतावनी

विंबलडन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कुछ वेबसाइट से नीलामी कर विंबलडन के टिकट न ख़रीदें. ये चेतावनी तब जारी की गई जब पता लगा कि एक ग्राहक ने एक प्रतिष्ठित वेबसाइट से टिकट ख़रीदे, लेकिन टिकट नकली निकले. ये टिकट उन्होंने लगभग ढाई लाख रुपए में ख़रीदे थे.

*******************************************************************

चोटग्रस्त खिलाड़ी

भारत के तीनों प्रमुख खिलाड़ी चोट से परेशान हैं. लिएंडर पेस कँधे की चोट के कारण मिक्स्ड डबल्स में नहीं खेल रहे हैं. सानिया मिर्ज़ा हर दिन के खेल के बाद तुरंत अपने फ़िज़ियोथेरपिस्ट के पास जाती हैं. उनके टखने की हड्डी का इलाज जारी है. महेश भूपति अपनी पीठ के दर्द से परेशान हैं.

*******************************************************************

मुझसे शादी करोगे

News image
एंडी मरे के लिए युवतियों का प्रस्ताव

विंबलडन में पहले हफ़्ते में ब्रिटेन के टिम हेनमैन और ग्रेग रुज़ेस्की के बाहर होने के बाद इस बार बात हो रही है स्कॉटलैंड के 18 वर्षीय खिलाड़ी एंडी मरे की. विंबलडन की एक ख़ासियत है कि जब खिलाड़ी खेलने से पहले और खेलने के बाद जाते हैं तो वो आसपास खड़े दर्शकों के इतने करीब से गुज़रते हैं कि आप उन्हें छू सकते हैं. तो यही कोशिश रहती है कुछ युवतियों की कि वो एंड्रयू मरे को छू सकें. कुछ तो वहीं खड़े होकर पूछती हैं, “एंड्रयू, मुझसे शादी करोगे?”

*******************************************************************

जोड़ीदार की तलाश में परेशान

इस विंबलडन में महेश भूपति का खेल देखने पहुँचे हैं उनके ससुर टीएस जयशंकर जो एक उद्योगपति हैं और उनकी सास से जो पेशे से डॉक्टर हैं. महेश भूपति के ससुर टीएस जयशंकर ने माना कि हाल ही में महेश कुछ परेशान थे क्योंकि उनकी डबल्स जोड़ीदार लीज़ा रेमंड ने दूसरे खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए बात शुरू कर दी थी लेकिन अब महेश ख़ुश हैं कि मेरी पियर्स उनकी जोड़ीदार हैं. जयशंकर ने बताया, "महेश के लिए भी ये एक आश्चर्य की बात थी कि लीज़ा रेमंड ने उन्हें बताए बिना दूसरे खिलाड़ियों के साथ खेलने की बात शुरू कर दी, तो सेफ़्टी के तौर पर महेश ने मेरी पियर्स से बात कर ये फ़ैसला किया कि वो अब उनके साथ खेलेंगे."

*******************************************************************

वाह-वाह गर्मी

भारत से आए दर्शकों को ब्रिटेन की गर्मी भा रही थी. एक टेनिस प्रेमी हँस रहे थे कि स्थानीय अख़बार 'ईवनिंग स्टैंडर्ड' में ख़बर है कि भीषण गर्मी दस दिन तक जारी रहेगी. उनका कहना था कि इन दस दिनों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था और आम तौर पर तापमान 26 से 31 तक ही था – अगर ये लोग भारत आए तो इनका क्या हाल होगा!

*******************************************************************

नाम बड़ा और दर्शन खोटे

News image
स्ट्रॉबेरी की क्वालिटी से निराश थे कुछ लोग

एक-दूसरे भारतीय दर्शक का कहना था कि उन्हें विंबलडन में आकर सबसे ज़्यादा निराशा हुई तो “स्ट्रॉबेरी और क्रीम” खाकर. कोलकाता से आए उज्जवल बसु का कहना था कि दो पाउंड यानी लगभग 160 रुपए में उन्हें खाने को मिली 10 स्ट्रॉबेरी और थोड़ी सी क्रीम.

न तो उसमें चीनी थी और न ही स्ट्रॉबेरी ही कुछ ख़ास थी. उज्जवल का कहना था इस मामले में तो नाम बड़ा था और दर्शन खोटे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>