|
सरीना विलियम्स विंबलडन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले साल की उप विजेता और चौथी वरीयता प्राप्त अमरीका की सरीना विलियम्स विंबलडन से बाहर हो गई हैं. उन्हें अमरीका की जिल क्रेबैस ने 6-3, 7-6 से हराया. पिछली चैम्पियन रूस की मारिया शरापोवा और शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर विंबलडन के चौथे दौर में पहुँच गए हैं. फ़ेडरर ने तीसरे दौर में जर्मनी के निकोलस कीफ़र को चार सेटों के मैच में हराया जबकि शरापोवा को आसान जीत मिली. फ़ेडरर इस प्रतियोगिता में पहली बार कोई सेट हारे. फ़ेडरर ने पहला सेट आसानी से जीत लिया. लेकिन दूसरे सेट में कीफ़र ने अच्छा प्रदर्शन किया और सेट को टाई ब्रेकर तक ले गए. टाई ब्रेकर में भी कीफ़र ने संयम बनाए रखा और 7-5 से जीत हासिल कर सेट जीत लिया. दूसरा सेट हारने के बाद फ़ेडरर ने तीसरे सेट में ज़बरदस्त खेल दिखाया और सेट 6-1 से जीत लिया. चौथे सेट में मुक़ाबला और रोमांचक रहा. कीफ़र ने फ़ेडरर की सर्विस ब्रेक की और एक समय वे 5-3 से आगे चल रहे थे. लेकिन फ़ेडरर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए ये सेट 7-5 से जीतकर मैच जीत लिया. फ़ेडरर अब अगले राउंड में हुआन कार्लोस फ़रेरो से भिड़ेंगे, जिन्होंने फ़्लोरियन मायर को 3-6, 6-2, 6-1, 6-1 से हराकर पहली बार विंबलडन के चौथे दौर में प्रवेश किया. एक अन्य मैच में स्कॉटलैंड के चर्चित खिलाड़ी एंडी मरे डेविड नलबैंडियन से हार तो गए लेकिन उन्होंने ख़ूब वाहवाही लूटी. पाँच सेटों के मैच में नलबैंडियन ने मरे को 6-7, 1-6, 6-0, 6-4, 6-1 से मात दी. बेलारूस के मैक्स मिर्नी भी विंबलडन के चौथे दौर में पहुँच गए हैं. उन्होंने जीरी नोवाक को 5-7, 7-5, 6-4, 7-6 (6-2) से मात दी. महिला वर्ग महिलाओं के वर्ग में पिछली चैम्पियन रूस की मारिया शरापोवा को अपना मैच जीतने में कोई मुश्किल नहीं हुई.
उन्होंने कटरीना स्रेबोतनिक को 6-2, 6-4 से मात दी. महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त लिंडसे डेवेनपोर्ट ने अपना मैच आसानी से जीत लिया. अब चौथे दौर में उनका मुक़ाबला बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स से होगा जिन्होंने रॉबर्ता विन्ची को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हरा दिया. अमरीका की वीनस विलियम्स भी चौथे दौर में पहुँच गईं हैं. वीनस ने डेनियले हंतुचोवा को 7-5, 6-3 से हराया. 12 वीं वरीयता प्राप्त फ़्रांस की मेरी पियर्स भी चौथे दौर में पहुँच गई हैं. पियर्स ने 19वीं वरीयता प्राप्त एना इवानोविच को 6-1, 6-4 से आसानी से हरा दिया. आठवीं वरीयता प्राप्त रूस का नादिया पेत्रोवा भी चौथे दौर में पहुँच गई हैं. पेत्रोवा ने ज़िम्बाव्बे की सारा ब्लैक को 6-4, 6-3 से मात दी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||