|
विंबलडन में भारत के लिए शुभ दिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में शनिवार का दिन भारत के लिए शुभ साबित हुआ. पेस ने डबल्स का अपना मैच जीता. तो सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति ने मिक्स्ड डबल्स के अपने-अपने मैच जीते. लिएंडर पेस और सर्बिया मान्टिनेग्रो के नेनाद जेमोनज़िच की जोड़ी विंबलडन के पुरुष डबल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में पहुँच गई है. पेस और जेमोनज़िच की जोड़ी ने अर्जेंटीना के ल्यूकास अर्नाल्ड और इटली के डेनियले ब्रैचाली की जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-7 (5-7), 6-3, 6-3 से हराया. मिक्स्ड डबल्स में भूपति और फ़्रांस की मेरी पियर्स की जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन के डेविड शेरवुड और येलेना बाल्ताचा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया. मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्ज़ा और स्वीडन के साइमन एस्पेलिन की जोड़ी पहला सेट हारने के बावजूद अपना मैच जीतने में सफल रही.
उन्होंने अर्जेंटीना के गैस्टन एटलिस और ऑस्ट्रेलिया की लीसा मैकशॉ की जोड़ी को 6-7, 6-2, 7-5 से हराया. पेस का डबल्स मैच पिछले तीन दिनों से बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो रहा है. बुधवार को ख़राब रोशनी के कारण जब मैच रोका गया तो उस समय स्कोर 1-1 से बराबर था. दूसरे दौर में पेस और जेमोनज़िच की जोड़ी का मुक़ाबला अमरीका के रिक लीच और ट्रेविस पैरट की जोड़ी से होगा. भारत के महेश भूपति और ऑस्ट्रेलिया के टॉड वुडब्रिज की जोड़ी पहले ही डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई है. सानिया मिर्ज़ा एकल और डबल्स दोनों मुक़ाबलों से बाहर हो चुकीं हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||