|
विंबलडन महिला सेमीफ़ाइनल मैच तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन टेनिस में महिलाओं के एकल वर्ग के सेमीफ़ाइनल में पिछले वर्ष की विजेता रूस की मारिया शारापोवा का मुक़ाबला अमरीका की वीनस विलियम्स से होगा. वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में प्रतियोगिता में पहले नंबर की खिलाड़ी अमरीका की लिंडसे डेवनपोर्ट फ्रांस की एमिली मौरेज़्मो के सामने होंगी. पिछली विजेता और प्रतियोगिता में दूसरे नंबर की खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने अपने ही देश की आठवें नंबर की खिलाड़ी नादिया पेत्रोवा को 7-6, 6-3 से सीधे सेटों में हराकर सेमीफ़ाइनल का रास्ता साफ़ किया. प्रतियोगिता में पहले नंबर की खिलाड़ी लिंडसे डेवनपोर्ट ने पाँचवें नंबर की रूसी खिलाड़ी स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा को 7-6, 6-3 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. वहीं तीसरे नंबर की खिलाड़ी एमिली मौरेज़्मो ने नवें नंबर की अनास्तासिया मिस्कीना को 6-3, 6-4 से सीधे सेटों में पराजित किया. प्रतियोगिता में 14वें नंबर की अमरीका की वीनस विलियम्स ने 12वें नंबर की फ़्रांस की मेरी पियर्स को 6-0, 7-6 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई. महिलाओं के सेमीफ़ाइनल मैच गुरूवार को खेले जाएँगे. वीनस विलियम्स सन् 2000 और 2001 की विंबलडन विजेता रह चुकी हैं. लिंडसे डेवनपोर्ट ने 1999 में विंबलडन प्रतियोगिता जीती थी. एमिली मौरेज़्मों 2002 के विंबलडन फ़ाइनल तक तो पहुँचीं थीं मगर वहाँ वो चूक गईं. विंबलडन में इस वर्ष के पुरूषों के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले बुधवार को खेले जाएँगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||