|
पेस-जेमोनज़िच क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया मॉन्टिनेग्रो के नेनाद जेमोनज़िच की जोड़ी विंबलडन डबल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है. मंगलवार को तीसरे दौर के एक मैच में पेस और जेमोनज़िच की जोड़ी ने स्लोवाकिया के कैरोल बेक और चेक गणराज्य के जारोस्लाव लेविंस्की की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा दिया. पुरुष डबल्स मुक़ाबले में पाँचवीं वरीयता प्राप्त पेस और जेमोनज़िच की जोड़ी ने तीसरे दौर में शानदार प्रदर्शन किया. पहले सेट में ऐन वक़्त पर पेस और जेमोनज़िच की जोड़ी ने बेक और लेविंस्की की सर्विस ब्रेक की और पहला सेट 7-5 से जीत लिया. बेक और लेविंस्की की जोड़ी ने पहले सेट में ही थोड़ा बहुत संघर्ष किया. बाक़ी दो सेटों में पेस और जेमोनज़िच ने उन्हें कोई मौक़ा नहीं दिया. पेस और जेमोनज़िच की जोड़ी ने दूसरा सेट 6-3 और तीसरा सेट 6-4 से जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली. क्वार्टर फ़ाइनल में पेस और जेमोनज़िच की जोड़ी का मुक़ाबला चौथी वरीयता प्राप्त ज़िम्बाब्वे के वेन ब्लैक और केविन उलियट की जोड़ी से होगा. डबल्स मुक़ाबले में भारत के महेश भूपति इस बार ऑस्ट्रेलिया के टॉड वुडब्रिज के साथ कोर्ट पर उतरे थे लेकिन दूसरे दौर में ही इस जोड़ी की छुट्टी हो गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||