BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 जुलाई, 2005 को 17:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूपति-पीयर्स जोड़ी की ख़िताबी जीत
पीयर्स-भूपति
भूपति ने पीयर्स के साथ इसी प्रतियोगिता में जोड़ी बनाई थी
महेश भूपति और मेरी पीयर्स ने विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता में मिश्रित युगल ख़िताब जीत लिया है.

उन्होंने हैनली-पेरीबीनीज़ की जोड़ी को हराया.

सेंटर कोर्ट पर क़रीब 15 हज़ार दर्शकों के सामने भारत के महेश भूपति और फ़्रांस की मेरी पीयर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पॉल हैनली और यूक्रेन की तातियाना पेरीबीनीज़ की जोड़ी को सीधे सेटों मे 6-4, 6-2 से हरा दिया.

भूपति-पीयर्स ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को हराने में मात्र 54 मिनट का समय लगाया.

विजेता जोड़ी की रविवार को यह दूसरी जीत थी.

इससे पहले भूपति-पीयर्स ने सेमीफ़ाइनल में स्वीडन के जोनस ब्योर्कमैन और अमरीका की लीज़ा रेमंड की जोड़ी को हराया.

कोर्ट नंबर एक पर हुए सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भी भूपति-पीयर्स को दो सीधे सेटों में जीत मिली.

उन्होंने ब्योर्कमैन-रेमंड को 7-5, 6-1 से पराजित किया.

उल्लेखनीय है कि अंतत: ख़िताब पर क़ब्ज़ा करने वाली भूपति-पीयर्स की जोड़ी मिश्रित युगल वर्ग में वरीयता सूची में भी नहीं थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>