|
रोडिक ने फाइनल में जगह बनाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल फ़ाइनल में पहली वरीयता प्राप्त स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर का मुक़ाबला एंडी रोडिक से होगा. एंडिक रोडिक ने दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार को थॉमस योहान्सन को 6-7 (6-8), 6-2, 7-6 (12-10), 7-6 (7-5) से हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन के फ़ाइनल में जगह बनाई है. रोज़र फ़ेडरर पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्यूइट को सीधे सेटों में पराजित कर फ़ाइनल में पहुँच चुके हैं. 2005 का फाइनल मैच भी 2004 के फाइनल की ही तरह होगा जब इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत हुई थई. एंडी रोडिक और थॉमस योहान्सन का सेमीफाइनल शुक्रवार को शुरू हुआ था लेकिन बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका इसलिए मैच का फ़ैसला शनिवार को हुआ. रोडिक ने शुक्रवार को बारिश की वजह से खेल ख़त्म होने से पहले ही 6-5 से बढ़त ले ली थी और जब शनिवार को खेल फिर से शुरू हुआ तो खेल पर उसकी पकड़ कुछ ढीली होती नज़र आई. इसका फायदा योहान्सन ने उठाई और सेट टाई ब्रेकर से जीत लिया. लेकिन योहान्सन की पकड़ जल्दी ही ढीली पड़ गई और रोडिक ने फिर से मज़बूती हासिल कर ली. रोडिक ने जीत के बाद कहा, "मैं सचमुच बहुत मज़बूती से खेला. हम दोनों ही बहुत अच्छा खेले, ख़ासतौर से तीसरे सैट में." लगातार तीसरे साल विंबलडन ख़िताब को पाने के लिए फ़ेडरर को फ़ाइनल में एंडी रॉडिक से भिड़ना होगा और यह मुक़ाबला ख़ासा दिलचस्प होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||