|
फ़ाइनल में वीनस और डेवेनपोर्ट की भिड़ंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता विंबलडन में महिला एकल का फ़ाइनल अमरीका की लिंडसे डेवेनपोर्ट और अमरीका की ही वीनस विलियम्स के बीच होगा. दूसरे सेमी फ़ाइनल में शुक्रवार को डेवेनपोर्ट ने फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो को 6-7, 7-6 और 6-4 से हरा दिया. बारिश के कारण गुरुवार को लिंडसे डेवेनपोर्ट और फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो के बीच सेमी फ़ाइनल मैच पूरा नहीं हो पाया था. डेवेनपोर्ट और मोरेज़्मो एक-एक सेट जीत चुकी थीं और तीसरे सेट में डेवेनपोर्ट 5-3 से आगे चल रही थी. पहला सेट मोरेज़्मो ने टाई ब्रेकर पर 7-6 (7-5) से जीत हासिल की थी. दूसरा सेट भी टाई ब्रेकर में गया और इस बार जीत मिली डेवेनपोर्ट को. डेवेनपोर्ट ने मोरेज़्मो पर 7-6 (7-4) से जीत दर्ज की. तीसरे सेट में डेवेनपोर्ट ने स्थिति टाई ब्रेकर तक नहीं आने दी और 6-4 से सेट जीत कर फ़ाइनल में जगह बना ली. अब शनिवार को होने वाले फ़ाइनल मैच में डेवेनपोर्ट का मुक़ाबला अमरीका की ही वीनस विलियम्स से होगा. वीनस ने गुरुवार को बेहतरीन टेनिस का प्रदर्शन करते हुए पिछली चैम्पियन और ख़िताब की सबसे बड़ी दावेदार रूस की मारिया शरापोवा को सीधे सेटों में हराकर बाहर कर दिया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||