|
विंबलडन में पुरूषों के सेमीफ़ाइनल तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में इस बार के पुरूषों के सेमीफ़ाइनल मैच भी तय हो गए हैं. सेमीफ़ाइनल में पिछली बार के विजेता और पहले नंबर के खिलाड़ी, स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्यूइट से होगा. वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में अमरीका के एंडी रॉडिक का मुक़ाबला स्वीडन के थॉमस योहान्सन से होगा. रॉडिक प्रतियोगिता में दूसरे और ह्यूइट तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं जबकि योहान्सन का नंबर 12वाँ हैं. पुरूषों के सेमीफ़ाइनल मैच शुक्रवार को खेले जाएँगे. इससे पहले गुरूवार को महिलाओं का सेमीफ़ाइनल खेला जाना है. महिलाओं के एकल वर्ग के सेमीफ़ाइनल में पिछले वर्ष की विजेता रूस की मारिया शारापोवा का मुक़ाबला अमरीका की वीनस विलियम्स से होगा. वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में प्रतियोगिता में पहले नंबर की खिलाड़ी अमरीका की लिंडसे डेवनपोर्ट फ्रांस की एमिली मौरेज़्मो के सामने होंगी. पुरूषों का क्वार्टर फ़ाइनल क्वार्टर फ़ाइनल में सबसे रोमांचक मैच रहा एंडी रोडिक का जिन्हें फ़्रांस के सेबेस्टियन ग्रोज़ां को हराने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना पड़ा. पाँच सेटों तक खिंचे मैच में पिछली बार के उपविजेता रोडिक ने 3-6, 6-2, 6-1, 3-6, 6-3 से मैच अपने पक्ष में किया. एक और मैच में पिछली बार के विजेता रोजर फ़ेडरर ने 21वें नंबर के चिली के खिलाड़ी फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ को 7-5, 6-2, 7-6 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया. एक दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई लेटन ह्यूइट 33वें नंबर के स्पेन के खिलाड़ी फ़ेलिसियानो लोपेज़ को 7-5, 6-4, 7-6 से हराकर अगले दौर में दाख़िल हुए. वहीं 12वें नंबर के थॉमस जोहान्सन ने अर्जेंटीना के 18वें नंबर के खिलाड़ी डेविड नलबेंडियन को 7-6,, 6-2, 6-2 से हराकर अंतिम चार खिलाड़ियों में जगह बनाई. भारतीय खिलाड़ी भारत के लिए विंबलडन में बुधवार का दिन मिला-जुला रहा. एक ओर पुरूषों के डबल्स मुक़ाबले में लिएंडर पेस और नेनाद जेमोनज़िच की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में हार गई. वहीं मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में महेश भूपति और मेरी पियर्स की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||