|
वीनस ने शारापोवा का सपना तोड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन महिला एकल मुक़ाबले में पिछली बार की विजेता रूस की मारिया शारापोवा प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. प्रतियोगिता में दूसरे नंबर की खिलाड़ी शारापोवा का सपना अमरीका की 14वें नंबर की वीनस विलियम्स ने तोड़ डाला. विलियम्स ने शारापोवा को 7-6, 6-1 से सीधे सेटों में हरा दिया. दूसरे सेमीफ़ाइनल में प्रतियोगिता में पहले नंबर की खिलाड़ी अमरीका की लिंडसे डेवनपोर्ट का मुक़ाबला फ्रांस की एमिली मौरेज़्मो से हो रहा है. मैच मे डेवनपोर्ट का पलड़ा भारी है जो तीसरे सेट में आगे चल रही हैं. पहले दोनों सेट टाईब्रेकर में गए जिसमें पहला सेट 7-6 से मौरेज़्मो ने और दूसरा डेवनपोर्ट ने जीता. तीसरे सेट में डेवनपोर्ट 5-3 से आगे चल रही थीं जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. विंबलडन में पुरूषों के सेमीफ़ाइनल मैच शुक्रवार को खेले जाने हैं. सेमीफ़ाइनल में पिछली बार के विजेता और पहले नंबर के खिलाड़ी, स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर का मुक़ाबला स्वीडन के थॉमस योहान्सन से होगा. वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में अमरीका के एंडी रॉडिक का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्यूइट से होगा. रॉडिक प्रतियोगिता में दूसरे और ह्यूइट तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं जबकि योहान्सन का नंबर 12वाँ हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||