|
फ़ेडरर लगातार तीसरी बार फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली वरीयता प्राप्त स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्यूइट को सीधे सेटों में पराजित कर विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. लगातार तीसरे साल विंबलडन ख़िताब को पाने के लिए फ़ेडरर को फ़ाइनल में एंडी रॉडिक और थॉमस योहान्सन के मुक़ाबले के विजेता से भिड़ना होगा. बारिश के कारण खेल रोके जाते समय रॉडिक पहले सेट में 6-5 से आगे चल रहे थे. इस अधूरे सेमीफ़ाइनल मैच को शनिवार को पूरा किया जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को सेंटर कोर्ट पर गत विजेता फ़ेडरर ने ह्यूइट को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 और 7-6(7/4) से हराया. उल्लेखनीय है कि फ़ेडरर ने ह्यूइट पर लगातार आठवीं जीत दर्ज की है. जीत के बाद फ़ेडरर ने बीबीसी को बताया, "मुझे सहज विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने इतनी आसानी से तीन सेटों में जीत हासिल की." उन्होंने कहा, "मैं लगातार तीसरी बार फ़ाइनल में पहुँच कर बहुत ख़ुश हूँ. बहुत बढ़िया लग रहा है. निश्चय ही आज रात मैं चैन की नींद सोऊँगा." पिछले 20 फ़ाइनल मैच जीत चुके फ़ेडरर ने विंबलडन फ़ाइनल मुक़ाबले के बारे में कहा, "मैं उम्मीद करता हूँ कि रविवार को जीतने का मेरा सिलसिला नहीं थमेगा." दूसरी ओर ह्यूइट ने सीधे-सीधे अपनी हार के लिए फ़ेडरर के बेहतरीन खेल को ज़िम्मेदार बताया. ह्यूइट ने कहा, "वो बेहतर खिलाड़ी साबित हुआ. मैं नहीं समझता मानसिक स्थिति का मैच से कोई लेना-देना था. उसने बढ़िया सर्व किया और खेल को मन मुताबिक चलाया." भूपति-पीयर्स जीते विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में भारत के महेश भूपति और फ़्रांस की मैरी पीयर्स की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है. क़्वार्टर फ़ाइनल में भूपति-पीयर्स ने बेल्जियम के ओलिवर रोक्युस और किम क्लाइस्टर की जोड़ी को 6-1, 7-5 से हरा दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||