|
फ़ेडरर ने विंबलडन ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली वरीयता प्राप्त स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने लगातार तीसरी बार विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब जीत लिया है. रविवार को फ़ाइनल मुक़ाबले में उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका के एंडी रॉडिक को सीधे सेटों में 6-2, 7-6(7-2) और 6-4 से हरा दिया. इसी के साथ फ़ेडरर अब पीट सम्प्रास और ब्योन बोर्ग की जमात में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लगातार तीन बार विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब जीते हैं. फ़ाइनल के पहले सेट में फ़ेडरर का खेल लाजवाब रहा और उन्होंने रॉडिक को ज़्यादा मौक़ा नहीं दिया. उनके ज़बरदस्त खेल के सामने रॉडिक पहले सेट को 22 मिनट तक ही ले जा पाए. लेकिन दूसरे सेट में रॉडिक ने संभल कर खेला और मामला टाई ब्रेकर तक खिंच गया. इस बीच बारिश के कारण खेल में कुछ देर के लिए व्यवधान पड़ा, लेकिन उसके बाद तीसरे सेट में फ़ेडरर एक बार फिर अपने बेहतरीन फ़ॉर्म में थे. कुल मिलाकर एक घंटा 41 मिनट तक चले मुक़ाबले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ग्रास कोर्ट पर रोजर फ़ेडरर का कोई जवाब नहीं. मैच के बाद फ़ेडरर ने कहा कि पिछले दो ग्रैंड स्लैम मुक़ाबलों में सेमीफ़ाइनल में हारने के बाद उन्हें इस जीत की बहुत ज़रूरत थी. उन्होंने बीबीसी को बताया, "मैं बहुत उम्मीदों के साथ यहाँ आया था. और ट्रॉफ़ी के साथ खड़ा होना एक सपने की तरह लग रहा है." फ़ेडरर ने कहा कि पीट सम्प्रास और ब्योन बोर्ग की जमात में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. सम्प्रास को उन्होंने अपना आदर्श खिलाड़ी बताया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||