|
क्लाइस्टर्स ने अमरीकी ओपन जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स की ग्रैंड स्लैम जीतने की तमन्ना आख़िरकार रविवार को पूरी हो गई. अमरीकी ओपन के फ़ाइनल में बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने फ़्रांस की मेरी पियर्स को हराकर महिलाओं के एकल ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया. क्लाइस्टर्स ने ये मैच 6-3, 6-1 से जीता. शुरू से ही मैच में क्लाइस्टर्स का दबदबा रहा और उन्होंने सीधे सेटों में मेरी पियर्स को हरा दिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे स्ट्रोक लगाए लेकिन क्लाइस्टर्स की खेलने की तेज़ गति से उन्हें काफ़ी फ़ायदा हुआ. किम क्लाइस्टर्स का ये पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. इससे पहले वो चार बार ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल में हार चुकी हैं. मैच के बाद क्लाइस्टर्स ने कहा, "मुझे यकीन ही नहीं हो रहा.पिछले साल खेल से बाहर रहने के बाद तो ये जीत और भी ख़ास है." चोट के चलते पिछले साल ज़्यादातर समय क्लाइस्टर्स मैदान से बाहर ही थीं. लेकिन इस साल खेल में वापसी करते हुई उन्होंने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार 17वीं जीत हासिल करते हुए अमरीकी ओपन अपने नाम किया. मेरी पियर्स जून में हुए फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में भी पहुँची थीं लेकिन उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||