|
भूपति-हंतुकोवा बने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा की जोड़ी ने अमरीकी ओपन में मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब जीत लिया है. गुरूवार को फ़ाइनल मुक़ाबले में भूपति-हंतुकोवा ने सर्बिया-मोंटीनीग्रो के नेनाद ज़िमोनइच और स्लोवेनिया की कैटरीना स्रेबोतनिक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया. भूपति-हंतुकोवा ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को हराने में मात्र 61 मिनट लगाए. उल्लेखनीय है कि विजेता जोड़ी को प्रतियोगिता में वरीयता भी प्राप्त नहीं थी. भूपति और हंतुकोवा दोनों के लिए यह इस साल का दूसरा मिक्स्ड डबल्स ख़िताब था. हालाँकि पहले की जीतों में दोनों की अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ जोड़ी थी. भूपति ने इस साल विंबलडन का मिक्स्ड डबल्स फ़्रांस की मैरी पीयर्स के साथ जीता था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पॉल हैनली और यूक्रेन की तातियाना पेरीबीनीज़ की जोड़ी को पराजित कर ट्रॉफ़ी जीती थी. दूसरी ओर हंतुकोवा इसी साल फ़्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स ख़िताब फ़्रांस के फ़ैब्रीसे सैंतोरो के साथ जीत चुकी हैं. वहाँ उन्होंने भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी को हरा कर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया था. मज़ा आया जीत के बाद भूपति ने कहा, "हमने खेल का जम कर मज़ा लिया. हमने पहले राउंड में एक मैच प्वाइंट बचाया था और तभी हंतुकोवा ने मुझे कहा था कि हम शायद ख़िताब जीतने जा रहे हैं." स्लोवाकियाई खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "बड़ा अच्छा लग रहा है. यही एकमात्र ख़िताब छूट रहा था जो कि आख़िरकार मेरी झोली में आ ही गया." चारों ग्रैंड स्लैम मिक्स्ड डबल्स जीत चुकी हंतुकोवा ने भूपति की जम कर तारीफ़ की. भूपति और हंतुकोवा की जोड़ी ने बुधवार को हुए सेमी फ़ाइनल में कोरीना मोरारियू और माइक ब्रायन की अमरीकी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 ,7-5 से से हराया था. सेमी फ़ाइनल का यह मैच संघर्षपूर्ण रहा और मैच जीतने के लिए भूपति और हंतुकोवा की जोड़ी ने क़रीब डेढ़ घंटे का समय लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||